
एक बुरी खबर दैनिक जागरण से आ रही है. दैनिक जागरण आगरा के कोरोना पाजिटिव दर्जन भर से ज्यादा पत्रकारों में से एक पंकज कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया. वे 52 साल के थे और डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थे.
पंकज दैनिक जागरण मथुरा के जिला प्रभारी रह चुके हैं. वर्तमान में दैनिक जागरण आगरा में कार्यरत थे. पंकज कुलश्रेष्ठ बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं मृदुभाषी थे.
सूत्रों का कहना है कि कोरोना की चपेट में आए पंकज की हालत खराब होती गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. अब भी ग्यारह पत्रकारों का इलाज चल रहा है. बावजूद इसके दैनिक जागरण की यूनिटों में अब भी जबरदस्ती आफिस में बिठाकर काम कराया जा रहा है. इससे यहां कार्यरत मीडियाकर्मियों में रोष के साथ साथ भय भी है.
उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण और पंजाब केसरी जैसे संस्थानों में कोरोना के मरीज मिलने और इस महामारी की चपेट में कई मीडियाकर्मियों के आने के बावजूद इनके आफिसेज को सील नहीं किया गया. ऐसा संभवत: इन मीडिया संस्थानों के रुतबे के चलते हुआ. इनकी जगह अगर कोई दूसरी कंपनी होती तो अब तक प्रशासन सील कर यहां कार्यरत सभी लोगों को क्वारंटीन में डाल चुका होता. पर दैनिक जागरण और पंजाब केसरी वाले अपने धंधे के चक्कर में महामारी में अपने कर्मियों को झोंक दे रहे हैं और प्राण लेने पर उतारू हैं.
दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन से हड़कंप मचा हुआ है. पंकज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. कल बुधवार से वेंटिलेटर पर थे. बताया जाता है कि पंकज को एयर एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया था पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इसे भी पढ़ें-
Comments on “कोरोना से दैनिक जागरण के एक वरिष्ठ पत्रकार का निधन, दर्जन भर संक्रमित पत्रकारों का चल रहा इलाज!”
सीनियर की साथी की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है, इसका ठीक-ठीक आंकलन जरूर कीजिए, जब लड़ाई जिंदगी और मौत के बीच हो, तो ऐसे में भी मरने के लिए दौड़ाया जा रहा है। बाकी साथियों में दहशत है। ईश्वर पंकज जी के परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।
Really very unforunate, case of total Negligence. May God give Pankaj soul rest in peace.please help his family n son, they need immediate attention.
Tahnks
Dear Yashwantji,
Kindly publish and regularly update a list of media persons who test Corona Positive. Also mention names of dead. Regards. – Ganesh Prasad Jha, Former Sr Sub Editor, Jansatta/ Hindustan/Dainik Jagran. Former AEP Voice Of India News Channel,Former Research Associate, CNEB News Channel.