अभिषेक उपाध्याय-
TV9 भारतवर्ष की खबर पर फिर लगी मुहर। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा।
TV9 ने कल ही बताया था कि जिस वक्त स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया इस्तीफा, वहीं, उसी बंगले में मौजूद थे दारा सिंह चौहान। अब वो भी दे चुके हैं इस्तीफा। खुद स्वामी मौर्य ने TV9 पर की थी पुष्टि।
सपा में हो गए शामिल