यूपी में परीक्षाएँ दागी हो चुकी हैं। कोई भी एग्ज़ाम हो, नक़ल माफिया अपना जाल बिछा लेता है। नक़ल माफिया के इस खेल में बड़े बड़े लोग शामिल होते हैं। नेता अफ़सर सब!
ऐसे ही एक घोटाले का पर्दाफ़ाश हुआ तो बजाय परीक्षा रद्द करने और इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराने के, पूरी मशीनरी आवाज़ उठाने वालों को दबाने में लग गई है।
दरोगा भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर ips अमिताभ ठाकुर जब आंदोलनकारी छात्रों से धरनास्थल पर मिले और पूरे प्रकरण की जाँच कराने की माँग की तो सरकार हरकत में आ गई। सरकार की हरकत इंसाफ़ दिलाने के लिए नहीं बल्कि इंसाफ़ की माँग करने वालों को सबक़ सिखाने के लिए शुरू हुई।
अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट कर लिए गए। आंदोलनकारी छात्रों को चुन चुन कर उठाया जाने लगा।
इस पूरे मुद्दे पर अमिताभ ठाकुर के कई वीडियो उपलब्ध हैं जिसमें वो घपले की सच्चाई का खुलासा कर रहे हैं। देखें ये वीडियो-