दीपांकर-
दूरदर्शन केन्द्र पटना की रीजनल न्यूज यूनिट में न्यूज रीडर समेत तमाम पदों के लिए विज्ञापन आया है. न्यूज़ रीडर के लिए जो इसेंशियल क्वालिफिकेशन है वो जानकर आप चौंक जाएंगे.
तो इसेंशियल क्वालिफिकेशन ये है कि कैमरा फ्रेंडली फेस होना चाहिए.
कैमरा फ्रेंडली फेस क्या होता है इसकी परिभाषा पर विद्वानों, बुद्धिजीवियों,ब्यूटी एक्सपर्ट, फैशन के जानकारों, प्रगतिशील तबकों और मेरे गांव के लोगों के बीच भयंकर मदभेद है.
कुछ करेक्ट बने रहने की कोशिश में लीन लोगों की परिभाषा वक्त और मौके के साथ बदल भी जाती है.
कैमरे की सभ्यता की शुरुआत से अभी तक लोगों के बीच कैमरा फ्रेंडली फेस क्या होता है इस बारे में आम राय नहीं बन पायी है. इसलिए आम राय का अचार भी नहीं बन पाया है.
लेकिन दूरदर्शन केन्द्र पटना को कैमरा फ्रेंडली फेस वाला अचार ही चाहिए, दूसरा अचार नहीं चलेगा.
ऑयली स्किन वाला गया तो क्या इंटरव्यूअर बोल पड़ेगा….”ओह्ह यू हैव आयली स्किन, इसका तेल ऑन एयर चू जायेगा?”
कैमरा फ्रेंडली फेस की परिभाषा क्या है?
क्या कैमरा फ्रेंडली फेस की परिभाषा इस विज्ञापन के परिशिष्ट में लिखी है?
मनुष्य का ही मुंह है, क्या ये न्यूज रीडर बनने के लिए काफ़ी नहीं है?
मैं पटना दूरदर्शन केन्द्र में मुंह देखकर उपयुक्त कैंडिडेट चुनने वाली मुंहदेखक गैंग से ये मांग करता हूं कि प्लीज कैमरा फ्रेंडली फेस की परिभाषा जल्द से जल्द जारी कर दें … जिससे फॉर्म भरने वालों और फेस देखक गैंग दोनों का बहुमूल्य वक्त बचे.


Comments on “दूरदर्शन केंद्र पटना को ‘कैमरा फ्रेंडली फेस’ चाहिए!”
‘कैमरा फ्रेंडली फेस’ को परिभाषित कर ज्ञानवर्धन करें।
I am interested in this job. please let me know how can i got this job.