Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

सेक्स रैकेट चला रहे थे ये पत्रकार, धरे गए

कानपुर : एसएसपी अनंत देव तिवारी से मिले निर्देश के बाद एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने सेक्स रैकेट चला रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। ये तथाकथित पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में रैकेट चला रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चार पत्रकारों के पास से आईकार्ड व माईक आईडी भी बरामद की है।

दूसरे जिलों से आईं दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं। ये लड़कियां पत्रकारों के साथ देहव्यापार में लिप्त थीं।

बर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे मेहरबान सिंह का पुरवा में छापा मारा गया। यहां किराए का मकान लेकर पत्रकार लोग देहव्यापार करवा रहे थे। तथाकथित पत्रकार इंटरनेट के जरिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राहक जोड़ते थे। गिरफ्तारी में मौके से 2 लड़कियों और 4 तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बताया जा रहा था कि गिरफ्तार होने के समय इन लोगों ने पुलिस पर पत्रकारिता का रौब गालिब करना चाहा। पर पुलिस की सख्ती के चलते इनके तेवर ढीले हो गए। पुलिस ने इनके पास से 80 रुपये नकद, 3 पैकेट कण्डोम, 2 पैनकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 5 प्रेस की आईडी कार्ड व 8 मोबाईल फोन बरामद किए हैं।

पकड़े गए लोगों में मंगल पासवान उम्र 22 वर्ष, भारत एक्सप्रेस न्यूज का संपादक

Advertisement. Scroll to continue reading.

विमलेश तिवारी उम्र 21 वर्ष, भारत न्यूज एक्सप्रेस का ब्यूरो चीफ

मुन्ना सिंह 21 वर्ष, भारत एक्सप्रेस न्यूज का स्टेट हेड

Advertisement. Scroll to continue reading.

नीरेन्द्र सिंह 21 वर्ष, दैनिक अमरेश दर्पण का ब्यूरो चीफ

जनपद आगरा की रहने वाली दो लड़कियां भी पकड़ी गई हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित वीडियो…

https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/1183396511998206/
2 Comments

2 Comments

  1. अभिषेक आनंद

    January 13, 2020 at 12:06 am

    पुलिस की कहानी बहुत अजीब है। अगर चार वेब पत्रकार और दो महिलाएं एक फ्लैट में हैं तो वेश्यावृत्ति कैसे साबित हो गयी? कोई ग्राहक नहीं पकड़ा गया। कोई आरोप लगाने वाला नहीं मिला। फिर ये मुकदमा तो पहली सुनवाई में ही टूट जायेगा। इनकी वेबसाइटों पर पुलिस से संबंधित कई खबरें हैं। देखा जाये तो ये मामला भी नोएडा का “वैभव कृष्ण प्रकरण” टाइप ही लग रहा है।

  2. महेंद्र पटेल

    January 15, 2020 at 1:50 pm

    महोदय जी नमस्कार मैं महेंद्र उम्र 31 वर्ष पिता स्वर्गीय श्री रामचरण पटेल दमोह मध्य प्रदेश का निवासी हूं गरीबी बेरोजगारी के कारण प्राइवेट कपड़ा कंपनी में सिक्योरिटी के पद पर काम करता हूं ग्राम खात्राज तहसील कालोल जिला गांधीनगर क्षेत्रफल अहमदाबाद पिन नंबर 382721 हमारी शादी दिनांक 16/9/ 2017 को अंजना पटेल नाम की लड़की के साथ माधव नगर सिंधी कैंप कटनी मध्य प्रदेश में हुई थी लड़की हमारे साथ डेढ़ महीने रही इसके बाद भाग गई हमने उसको अपनी तरफ से पूरा खुश रखा अधिक जानकारी के लिए पड़ोसियों से संपर्क कर सकते हैं हमारे यहां से जेवर कपड़ा मोबाइल56000 लेकर भाग गई है जिसने मेरी शादी करवाई थी कमल चौधरी ने अंजना पटेल की मां अहिल्याबाई का नाम बता कर जमीन गिरवी का बहाना करके ₹50000 लिया अभी तक वापस नहीं किया बाद में जानकारी प्राप्त हुई है लड़कियों का दलाल है धोखाधड़ी करके पहले भी लोगो से पैसा ले चुका है अरे जानकारी कटनी से प्राप्त कर सकते हैं 72000 पर शादी का खर्च आया अंजना की बहन वंदना के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई रामजी पटेल के पास अंजना पटेल है रामजी पटेल का एड्रेस ग्राम बेरमा तहसील थाना मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश का निवासी है जानकारी के अनुसार अंजना पटेल और रामजी पटेल की पहले 2015 में कोर्ट मैरिज हो चुकी थी अंजना पटेल की पहले तीन शादी हो चुकी छल कपट धोखाधड़ी कर के चौथी मेरे साथ की गई हमारी शादी हिंदू संस्कृति के अनुसार दोनों तरफ के समाज के लोगों के सामने हुई थी अभी तक मिली न्याय प्राप्त नहीं हुआ हम ने थाने में सभी जगह आवेदन दिए अंजना पटेल की प्राप्ति एवं नुकसान की भरपाई हेतु अगर किसी कारण से मना करती है तो मेरे नुकसान की भरपाई की जावे और मुझे दूसरी शादी की अनुमति प्रदान करें इसके लिए मैंने जहां पर मैं काम करता हूं सातेज पुलिस स्टेशन गुजरात कहना है हमारी सीमा में नहीं आता दमोह मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है हमारी सीमा में नहीं आता जहां की लड़की निवासी है कटनी मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है हमारी सीमा में नहीं आता मैहर थाना सतना मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है हमारी सीमा में नहीं आता इस प्रकार सभी जिला की पुलिस मुझे गुमराह कर रही है सभी जगह बयान देने के लिए बनाया जाता है वर्कर भाई कहीं से नहीं हो रही अभी तक डेढ़ साल हो गया है बल्कि पुलिस की तरफ से मुझे धमकियां दी जा रही है मारपीट करने की शिकायत बंद करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है महोदय जी में गरीब व्यक्ति हूं मुझे शीघ्र न्याय दिलाने की कृपया करें जय हिंद जय भारत आवेदन कर्ता महेंद्र पटेल मोबाइल नंबर 99747 46380 महोदय जी निवेदन है इस समस्या को पुलिस को बताए हुए डेढ़ साल हो गए अभी तक किसी भी पुलिस ने f.i.r. नहीं ली गुमराह कर रहे हैं आईटीआई जन सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गुजरात सांतेज पुलिस स्टेशन दो बार मांगी एसपी साहब जी के द्वारा दमोह मध्य प्रदेश देहात थाना जबलपुर नाका चौकी एसपी साहब महोदय जी 3बार जानकारी मांग चुके हैं कटनी मध्य प्रदेश पुलिस माधव नगर पुलिस स्टेशन कटनी एसपी ऑफिस तीन बार जानकारी मांग चुके हैं मैहर थाना जिला सतना मध्य प्रदेश मैहर थाने के माध्यम से दो बार एसपी ऑफिस के माध्यम से दो बार अभी तक कहीं से भी जानकारी नहीं दी जा रही है मुख्य रूप से गुमराह कर रहे हैं मुजरिम की तरह मेरे साथ गाली-गलौज किया रही है वो देगी मेरी सहायता करें एक गरीब व्यक्ति हूं फिर भी जब भी पुलिस ने बयान देने बुलाया मैं गया अब कहीं से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आपसे की कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें जय हिंद जय भारत आवेदक महेंद्र पटेल मोबाइल नंबर9974746380

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement