मीडिया पर आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाने के चंद रोज बाद अब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने तय किया है कि वह तमाम न्यूज चैनलों के कॉन्टेंट पर कड़ी निगाह रखेगी । दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे टीवी चैनलों पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कॉन्टेंट को मॉनिटर करें। इस संबंध में डायरेक्टरेट ऑफ इन्फर्मेशन ऐंड पब्लिसिटी (डीआईपी) के अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि वे सुबह 9 बजे से रात 11 बजे के बीच टीवी चैनलों पर प्रसारित कॉन्टेंट को मॉनिटर करें।
ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब दिल्ली की किसी सरकार ने इस तरह का आदेश दिया है। अभी तक यह चलन रहा है कि डीआईपी के अधिकारी न्यूज पेपर्स में सरकार से जुड़ी खबरों की कटिंग रखा करते हैं, लेकिन अब से न्यूज चैनलों पर भी नजर रखी जाएगी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीआईपी के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे सरकार से जुड़े न्यूज चैनलों के कॉन्टेंट को मॉनिटर करें और इस पर रोजाना मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को रिपोर्ट भेजें।
सूत्रों ने बताया कि डीआईपी अफसरों को निर्देश मिला है कि वे चैनलों को सुबह 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक मॉनिटर करें। अधिकारियों को फिलहाल अगले एक महीने तक ऐसा करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार इस काम के लिए विशेष स्टाफ की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी करेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महज चंद रोज पहले एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि मीडिया के एक बड़े तबके ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की सुपारी ली है। मीडिया का पब्लिक ट्रायल होना चाहिए। सीएम ने कहा था कि दिल्ली में ऐसी 8-10 जगहें तय कर दी जानी चाहिए, जहां हम लोगों के समूह को इकट्ठा करें और उन्हें चैनलों पर प्रसारित होने वाले ‘दोषपूर्ण’ क्लिप दिखाए जाएं।
‘आजतक’ से साभार
Comments on “बड़बड़िया न्यूज चैनलों की अब कड़ी निगरानी करेगी दिल्ली सरकार”
Mohit ji aap kehna yahi chahte hain na ki Media jisey chahey sar pe bitha le aur jise chahe kadmo me daal de..
Kejriwal ka ye Farman bhi Uchit hai… Ab electronic media sahi nahin rah gai hai… aap aur hum roz dekh rahey hain aur padh rahey hain inki kartooton ko…
Atah, Kejriwal ka against hone ke bawjood mai ye manta hoon ki Unka ye kadam sahi hai… “Nirankush Media per kuchh to Ankush Lagey”
आज आम आदमी पार्टी भूल चुकी है कि आज वो जिसके कारण इस पद पर हैं वो मीडिया ही है, मीडिया ही है जो इन्हें मुफ्त में चैनल पर जगह दे रहा था. अब जब मीडिया इनकी कमियां सामने लाने लग गया तो मीडिया बुरा हो गया….
वैसे एक बात तो है … फायदा काफी उठाना जानती है ये आप पार्टी.
संजिब जी, मैं ये नहीं कह रहा कि मीडिया को सर पर बिठा लिया जाये. हाँ … लेकिन मीडिया को जो दिखाना है उसे सही दिखाए ऐसा नहीं कि आज जिसकी तारीफ करदी , कल उसी ने मीडिया पर हल्ला बोल दिया हो तो ये गलत है. यह तो सरासर गलत संकेत है न.
Kejariwal ka Kadam sahi hai lekin koi bhi pahal tab tak safal nahi ho sakti jab use shuru karne me intensan ho. Yah pahal intension bus shuru ke gai hai. Aur isake positive result nahi aane wale hai.
वास्तव में केजरीवाल और मीडिया के बीच टकराव की वजह यह है कि press से नेता बने कुछ लोग press की औकात जानते है. बेचारे नादान. अब इन्हें कौन समझाए कि press कि औकात इतनी भी नहीं गिरी है जितनी समझी जाती है. केजरीवाल सरकार को मीडिया से टकराव का रास्ता छोड़ देना चाहिए. यदि वास्तव में किसी को सुधारना है तो मालिकों सुधारें.
इनका हाल उस चोर की तरह है , जिसे लगे की अब पकरा जाएगा तो कोतवाल को ही चोर बताकर उल्लू सिद्ध कर बच जाए , लेकिन उनको समझना चाहिय की जमाना बदल गया है , बार बार आप जनता को मूर्ख नहीं बना सकते , पहले खुद निगरानी मे आइये , पता चलेगा की इसी मे अपने पापो की गिनती करते करते कार्यकाल पूरा हो गया , लेकिन गिनती खत्म नहीं होगी ।
[b]ये खुद को सबसे इमानदार समझते हैं…[/b]