
Yashwant Singh : नगर निगम अतिथि गृह कानपुर से आगे का सफ़र…. मोतीझील का फेवरिट ब्रेड बटर गिलास भर मसाला मट्ठे के साथ मारा तो ताज़गी दुगुनी हो गई। ‘बेस्वाद’ वाले ठेले पर ताजे निकाले गए लौकी एलोविरा गाजर चुकंदर मिक्स जूस ने नाश्ते का सुख चरम पर पहुंचा दिया।
निकलते निकलते भाई Manish Dubey आ पहुंचे तो उनसे ही फोटोग्राफी करा ली! मनीष जी बताए कि वो कई साल तिहाड़ काट आए हैं और जेल पर हाल में ही किताब लिखे हैं तो मैंने कहा आप मुझसे सीनियर हैं। वो पूछे कैसे।

हमने समझाया, मैं केवल 68 दिन जेल में रह हूं, आप बरसों रहे हैं। मैं जिला स्तरीय गाजियाबाद के डासना जेल में रहा हूं, आप राष्ट्र स्तरीय तिहाड़ जेल में। इसलिए आप सीनियर हुए। वे नहीं माने। पैर छूने लगे। हमने कहा पंडीजी पैर छूकर पाप न चढ़ाइए। हम आप जेल पलट भाई भाई हैं!
फिलहाल 100 km की बुलेट यात्रा के बाद एक ढाबे पर लंच हेतु विश्राम।

यात्रा का संपूर्ण विवरण जानने हेतु इस वीडियो को जरूर देखें…. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें…
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
One comment on “प्रदूषित दिल्ली से भागे यशवंत अबकी बुलेट यात्रा करते पहुंचे खजुराहो, देखें वीडियो”
गुरु गुरु ही हो करे भइया