अफसर जब तेल मक्खन लगाने पर उतारू हो जाता है तो उसकी कोई सीमा नहीं बचती. वह भांति भांति तरीके से तेल मक्खन का लेपन करता है. वह अंत में अपने आका को भगवान ही घोषित कर देता है. ऐसी ही कुछ किया है अयोध्या के उप सूचना निदेशक डाक्टर मुरलीधर सिंह ने.
अयोध्या सूचना विभाग के अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप में जिले और मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी जुड़े हैं. इसी ग्रुप में उप सूचना निदेशक अयोध्या, डॉ. मुरलीधर सिंह ने एक लेख प्रसारित किया. इस लेख से पहले उन्होंने मोदी, योगी और भागवत को भगवानों का दर्जा दे दिया.
मुरलीधर ने मोदी को भगवान शंकर, योगी को महायोगी भर्तृहरि और भागवत को वृहस्पति का अवतार बताया.
देखें स्क्रीनशाट-