Connect with us

Hi, what are you looking for?

महाराष्ट्र

मां की हत्या के बाद इंसाफ के लिए भटक रहा देश का सेनानी, सरकार नहीं सुन रही, अब सोशल मीडिया से गुहार

नांदेड़ (महाराष्ट्र) : देश की रक्षा करने वाला सैनिक तीन वर्ष पूर्व अपने गाव के ही भू-माफिया से अपनी माँ को नही बचा सका. देश के सैनिको के प्रति हमारे देश का बच्चो-बच्चो में सम्मान है लेकिन पुलिस सैदव से ही मानवता को ताख पर रखकर कार्य करती है. कुछ ऐसा ही मामला है महाराष्ट्र के नांदेड जनपद थाना लोहा का. 

<p>नांदेड़ (महाराष्ट्र) : देश की रक्षा करने वाला सैनिक तीन वर्ष पूर्व अपने गाव के ही भू-माफिया से अपनी माँ को नही बचा सका. देश के सैनिको के प्रति हमारे देश का बच्चो-बच्चो में सम्मान है लेकिन पुलिस सैदव से ही मानवता को ताख पर रखकर कार्य करती है. कुछ ऐसा ही मामला है महाराष्ट्र के नांदेड जनपद थाना लोहा का. </p>

नांदेड़ (महाराष्ट्र) : देश की रक्षा करने वाला सैनिक तीन वर्ष पूर्व अपने गाव के ही भू-माफिया से अपनी माँ को नही बचा सका. देश के सैनिको के प्रति हमारे देश का बच्चो-बच्चो में सम्मान है लेकिन पुलिस सैदव से ही मानवता को ताख पर रखकर कार्य करती है. कुछ ऐसा ही मामला है महाराष्ट्र के नांदेड जनपद थाना लोहा का. 

लोहा थानाक्षेत्र के कंधार तहसील पानभोसी गांव निवासी हवलदार आर्मी संख्या 4563453f की माँ सरस्वती अंबाजी बनसोड़े की निर्मम हत्या 6 मार्च 2012 को होली के दिन गाxव के ही दो भू-माफिया ने कर दी थी. सैनिक बनसोड़े के मुताबिक दोनों भू-माफिया की नजर उसकी जमीन पर थी. कई बार उसकी माँ को जमीन बेचने के लिए दोनों ने दबाव डाला। जब जमीन बेचने से मना कर दिया तो उसकी हत्या करने की धमकियाँ मिलने लगीं, जिसकी कई बार शिकायत पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस के उदासीन रवैये के कारण माफिया के हौसले बुलंद हो गए और उसकी माँ का सर पत्थर से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने सैनिक के परिजनों को आश्वासन दिया की अपराधी पुलिस की जल्द ही गिरफ्त में होंगे. सैनिक के छोटे भाई रोहिदास बनसोड़े ने गांव के ही लक्ष्मण गणपत कारामुंगे व रंगराव गणपत कारामुंगे के खिलाफ नामजद तहरीर दी. सैनिक का कहना है कि आरोपियों का परिवार रसूखदार होने के कारण पुलिस ने मामले में लीपापोती कर दी जिसके कारण तीन वर्ष बाद भी आरोपी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और आज भी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

भू-माफिया की दहशत से सैनिक का परिवार अपना गांव छोड़कर कंधार शहर में रहने को विवश है. न्याय पाने के लिए देश की रक्षा में लगा सैनिक ने राजनेताओं से भी मदद माँगी है. सैनिक की मदद के लिए लोकजन शक्ति पार्टी के संसद सदस्य चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, गृह सचिव एससी गोयल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है. सैनिक ने बताया कि कई बार अखबार और न्यूज़ चैनल वालो ने खबर बनाई लेकिन किसी ने उसके दर्द को अपने चैनल के माध्यम से नहीं उठाया. अब प्रश्न यह है कि राष्ट्रीय पर्व पर खुद को राष्ट्रवादी चैनल का स्वांग रचने वाले टीआरपीखोर चैनलों के पत्रकारों को एक जवान का दर्द नहीं सुनाई देता? जब जवान पूरे मीडिया से गुहार लगाकर थक गया तो अब उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

(लेखक अवनींद्र सिंह अमन पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा और तेजतर्रार पत्रकार हैं)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Rohidas bansode

    March 26, 2015 at 10:08 am

    मा. चिराग पासवानजी संसद सदस्य लोक सभा भारत. [ लोकजनशक्ती पार्टी ]
    इनोने हामारी माँ को न्याय मिलने के लिये मा. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र मा. गृहमंत्री राजनाथ सिंग भारत सरकार मा. गृह सचिव एल. सि. गोयल भारत सरकार मा. गृह सचिव महाराष्ट्र सरकार सरकार को लेटर भेजे है एक भारत देश के सैनिक के माँ को न्याय मीले इस लिये CBI की माँग की है महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार को मा. चिराग पासवानजी का भोहत भोहत धन्यवाद, मै भारत के सभी News Channel से हात जोडकर बिंन्ती करता हु हमे न्याय नहि मील राहा है आपके माध्यमसे हमे न्याय जरुर मीलेगा ईस लिये News मे एक चलाये please और एक भारत देश के सैनिक के परिवार की क्या दशा है ये पुरे भारत को दिखाये और हामारे माँ को न्याय दिलाये Please Mob.08965035920

  2. Rohidas bansode

    March 26, 2015 at 10:13 am

    जय हिन्द सर ,मै आर्मी नंबर 4563453 f हवलदार बनसोडे लक्ष्मण युनिट 7 महार रेजीमेंट मैं आप लोगोंसे हाथ जोड़कर नम्र बिंन्ती करता हूँ की मेरे माँ की हत्या की जाँच सी बी आय के मार्फ़त होनी चाहिए यह मेरी माँ नहीं यह पुरे भारत की माँ है मुझे इस घडी में मेरी मदत करो इन खुनियोकी पोहच भोहत है इस लिये न्याय नहि मिलराहा है खुनियोसे मेरे परिवार को धोखा है यह लोग पैसों के जोरो पर केस को रफा दफा कर रहे है इनके घर में वकील पोलिस ASI इंजनीअर है जमीन है ! खुनियोका नाम 1) लक्ष्मण गणपत कारामुंगे 2) रंगराव गणपत कारामुंगे. है खुनियोका पत्ता. गाँव. नवघरवाडी ता. कंधार जिल्हा. नांदेड राज्य महाराष्ट्र मामला इतना था की मेरे माँ ने जमीन बेचने से मना किया मै मेरी जमीन नहीं बेचूंगी मै जबतक जिन्दा हूँ तबतक तो ज़मीन बेचूंगी नहीं बोली हामारे माँ ने ! माँ को हमेशा धमकी गालीगलोच करते थे मैने भोहत बार खुनियोको बोला हामारे माँ को या हामारे परिवार को टाँचर मत करो लेकीन खुनियोमे कभी बदल नहि हुवा उनको हामारा हार हाल मे खेत चाहियेथा इन्होने मेरी माँ को फीर भोहत धमकिया देनी शुरू की परेशान कर रहे थे उन्हें मालूम हुहा की ये महिला मरेगी नहीं तब तक जमीन नहि मीलेगी ! तो उन दरिँदो खुनियोने एक दीन प्लांनिग करके खून कर दिया पोलिस इसे नॉर्मल समज रही थी पहले पि एम् करो बादमे देखेंगे यह उनका काम शुरू कर दिया जो आरोपी बोल रहे थे उनकहि यह सुन रहे थे इस हत्या की जाँच CBI सी बी आय दवारा कराना चाहता हूँ। मेरे माँ को उसने तप्त लोहेको गरम करके हाथ पैर पेट दूध पीते जगह पर चटके देकर के और पत्थर पे पटक पटक करके मारा इस तरह तड़पा तड़पा कर के हत्या की Docterne PM report गलत बनाई 70% बर्न PM report बनाई है जो पुरी गलत है ! आर्मी भोहत कार्यवाही कर रहि है दिल्ली से कार्यवाही कर रहे है युनिटसे कार्यवाहि कर रहे है आर्मी आँफिसर गाँव मे आके मीले है Army भोहत कोसीस कर रहि है मेरे माँ को न्याय मीले लेकीन महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार न्याय नहि दे रहि है मैने और आर्मी ने भोहत कार्यवाहि भेजी है और मीले भी है लेकीन सरकार सुणनेके लिये तयार नहि है ! मै उस माँ का बेटा हूँ उसने मुझे जनम देकर इस भारत माँ की सेवा के लिए अर्पित किया मै आपनी ड्यूटी रात दिन देता हूँ धुप बारिश हो या बर्फ में हो हम आपनी ड्यूटी निभा रहे मेरे घर परिवार की सुरक्षा कोण करेगा मेरे परिवार ने गाँवमेका मकान छोडकर कंधार शहर मे आसरा लिया है मै और मेरा परिवार परेशानी में है मै इस आस मे हुँ की कोई मेरी मदत जरुर करेगा जो नहीं होना चाहिए ओह हो गया क्या उसे फाँसी नहीं मिलना चाहिए अब आप लोग ही बताओ की मै क्या करू एक सैनिक हूँ इस भारत माँ का! आप सभी को हाथ जोड़कर बिंन्ती है की जितना हो सके उतना भारत सरकार महाराष्ट्र सरकार तक आवाज पहुंचा दो MEDIA मिडिया में वर्तमानपत्र में अख़बार में उठावो यह मेरी माँ को जल्दी से जल्दी न्याय मिले यह मामला महाराष्ट्र के नांदेड तहसील कंधार गाँव पानभोसी यहां का है पोलिस स्टेशन लोहा है। विधान सभा क्षेत्र कंधार, लोहा. लोकसभा क्षेत्र लातुर है ! मै मेरी माँ के हत्यारों को फ़ासी तक लेकर ही रहना चाहता हूँ ! हामारा परिवार भोहत गरिब है लेकीन हमे न्याय चाहिये सिर्फ सहयोग आप लोगो का चहिए धन्यवाद सर प्लीज उत्तर जरूर दीजिये जय हिन्द आपका सैनिक हवलदार Laxman Bansode यूनिट 7 महार रेजिमेंट ,मुझे जो उन लोगोने 22 साल के सर्विस में मेडल दिया है आज देश ही बताये की मेरा साथ दोगे माँ माँ माँ करके मै आपना पूरा परिवार छोड़कर आता था आज माँ करके किसे पुकारू किसे आवाज दूँ जय हिन्द Mob. 08965035920 मेरा नंबर है

  3. Ganesh

    April 5, 2015 at 2:49 pm

    क्या देख रहा है सरकार ? एक जवान के माताका हत्या होना पुरा हिन्दूस्तान का जवान का मा के हत्या होना जैसा है । उस जवान का आपबिती सुनलेना चाहिए ।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement