Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

बालू चोरी पर सुबह 4 बजे फोन लगाया तो DGP ने इस पत्रकार को जमकर दी गालियां, सुनें आडियो

Asit Nath Tiwari : बिहार के डीजीपी का बड़ा खुलासा। विधायक, एसपी, थानेदार और पत्रकार मिलकर करते हैं बालू का अवैध खनन। डीजीपी साहब ने अवैध खनन की सूचना देने वाले हिंदी ख़बर न्यूज़ चैनल के पत्रकार को ही उसकी जन्मकुंडली खंगालने की धमकी दे दी। पत्रकार को गालियां भी दी डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने।

अरे डीजीपी साहब, आप ही के मुताबिक आपका एसपी चोर है तो पकड़िए ना उसको। आपने बताया कि थानेदार भी चोर है, पत्रकार भी चोर है और विधायक भी चोर है तो पकड़िए ना इन लोगों को। सारी सूचनाएं हैं आपके पास और आप सूबे को लूटेरों के हवाले कर चैन से सो रहे हैं। फिर आप ईमानदार कैसे कहे जाएंगे?

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप जिसे भद्दी-भद्दी गालियां सुना रहे हैं उसकी ग़लती बता पाएंगे आप? आप बिहार के पहले डीजीपी हैं जिसे वहां के पत्रकारों ने सिर-आंखों पर बैठाया। आपको सगे बड़े भाई जैसा सम्मान भी दिया। इसकी वजह भी जानते हैं आप। …और आप गालियां दे रहे हैं पत्रकारों को, चोर बता रहे हैं पत्रकारों को।

सुनें डीजीपी की गालियां-

Advertisement. Scroll to continue reading.
https://www.facebook.com/asit.n.tiwari/videos/10158498449102505/

टीवी पत्रकार और एंकर असित नाथ तिवारी की एफबी वॉल से.

इसे भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

डीजीपी की गाली वाला वीडियो देखने के बाद मन विचलित हो गया!

9 Comments

9 Comments

  1. Madan Tiwary

    July 23, 2020 at 12:16 pm

    जितने चोर पत्रकार है सब आपके जिम्मे हैं, यही धंधा आपका रह गया है,हर ब्लैकमेलर को झट से पत्रकार बनाकर महिमामंडन करना, चोर चोट्टा पत्रकार बने फिर रहे है,आप उनको प्रश्रय देकर ब्लैकमेलिंग को बढ़ावा देते है, आप अपनी यह गन्दी आदत भी सुधारिये, मुझे पता है कौन कितने पानी मे है,

  2. ambrish

    July 23, 2020 at 1:07 pm

    यह वही महानिदेशक महोदय है जो कुछ दिन पहले इसी मीडिया की आँख के तारा बने हुए थे। कृपया वीडियो देखें

    https://www.youtube.com/results?search_query=bihar+DGP+on+vikas+dubey

  3. Rishabh

    July 23, 2020 at 2:04 pm

    सर मेरा एक सवाल है MBBS करके डॉक्टर बनते है law करके वकील mass communication journalishiom करने बालों में पत्रकार बना जाना चाहिए पर 12 वी पास 10 वी पास 8 वी पास कैसे प्रकार बन जाते है चैनेल माइक आईडी लेकर जिन्हें ठीक से बोलना लिखना तक नहीं आता में दावे के साथ कह सकता हूं जितने भी जिला संवाददाता होते है उनमें से 80% युवकों का पत्रकारिता की पढ़ाई से कोई लेन देन नहीं होता फिर भी जिले में पत्रकार बनते घूमते है कभी इनकी डिग्री की जांच क्यों नहीं होती और अगर पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की पढ़ाई की कोई जरूरत नहीं है जो फिर journalism mass communication का कोर्स क्यों चल रहा है

    • Rishabh

      July 23, 2020 at 2:22 pm

      सर मेरा एक सवाल है MBBS करके डॉक्टर बनते है law करके वकील mass communication journalishiom करने बाले पत्रकार बनने चाहिए पर 12 वी पास 10 वी पास 8 वी पास कैसे पत्रकार बन जाते है न्यूज़ चैनेल से माइक आईडी लेकर जिन्हें ठीक से बोलना लिखना तक नहीं आता में दावे के साथ कह सकता हूं जितने भी जिला संवाददाता होते है उनमें से 80% युवकों ने पत्रकारिता की पढ़ाई से कोई लेना देना नहीं होता फिर भी जिले में पत्रकार बने घूमते है कभी इनकी डिग्री की जांच क्यों नहीं होती और अगर पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता की पढ़ाई की कोई जरूरत नहीं है तो फिर journalism mass communication का कोर्स क्यों चल रहा है
      यहा तक कई ऐसे एडिटर इन चीफ सीइओ तक है जिनके पास कोई पत्रकारिता का प्रमाण नहीं कोई कोई पत्रकारिता की डिग्री नहीं फिर भी बड़े बड़े चैनेल कैसे चला रहे है

    • Mmmm

      July 24, 2020 at 10:32 am

      तभी तो इनको मान दे य के नाम पर 500 -600 रु मिलता है। मीडिया खुद शोषण करती है

  4. madan kumar tiwary

    July 23, 2020 at 5:25 pm

    गलत लोगो को प्रश्रय हमेशा गलत होता है, धन्यवाद मेरे कमेंट को प्रकाशित करने के लिए, चलिए इतनी निष्पक्षता तो आपमे बची हुई है

  5. खालिद

    July 24, 2020 at 1:59 pm

    एक स्टेट के पुलिस मुखिया के पास इतना टेंशन होता होगा कि वो दो रोटी सही से खा भी नहीं पाते होंगे। पूरे बिहार के मंत्री, सांसद, विधायक, पक्ष-विपक्ष के बड़े नेता, तमाम बड़े बैनर के पत्रकार और उनसे फुरसत मिल जाए तो, आईजी,डीआईजी और एसपी के फोन का जवाब देते देते थक जाना स्वभाविक है। वर्तमान में जब कोरोना संकट में पुलिस पर स्वास्थ विभाग की तरह बड़ी जिम्मेदारी है, उसकी मॉनिटरिंग भी उन्हें ही करनी पड़ रही है। अगर इन सबके बीच मानवीय चूक हो जाए तो उसको इस तरह से बदनाम करना किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं होता। मैं डीजीपी को अधिक तो नहीं जानता मगर एक बार बेगूसराय के जीडी कॉलेज और दिनकर भवन में उनकी स्पीच सुनी थी। इतना साफ-गो व्यक्ति निश्चित ही खुले और साफ दिल का आदमी होता है। ऐसे व्यक्ति को इस तरह रुसवा करने के इस प्रयास को मैं व्यक्तिगत रूप से नकारता हूँ और हर उस व्यक्ति से नकारने की अपील करता हूं, जो एक पुलिस मुखिया की जिम्मेदारियों को समझते हैं।
    मैं ये भी स्पष्ट कर दूं कि मेरा न तो पुलिस विभाग से संबंध है और न मीडिया से। मैं बस एक अच्छे और भाग्य से राज्य को मिलने वाले ऐसे अच्छे डीजीपी को खोना नहीं चाहता।

    • उत्पल

      August 5, 2020 at 6:54 am

      बहुत सही लिखा है खालिद साहब आपने

  6. Kunal Bhagat

    July 24, 2020 at 7:07 pm

    सजी कहे डी जी पी साहब , सारे चोर हो, ये तो झूठा न्यूज़ चलाया है। एक अच्छे पुलिस अधिकारी को बदनाम करने की साजिश है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement