Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

मुकुल गोयल के DGP बनने पर खुश हुआ मनोहर लाल ज्वेलर्स, दिया अख़बार में विज्ञापन

मुकुल गोयल के DGP बनाए जाने से मनोहर लाल ज्वेलर्स क्यों खुश है? इसका पता लगाया जाना चाहिए। लाखों रुपए खर्च कर इस ज्वेलर ने मुकुल गोयल की चापलूसी में अख़बार में विज्ञापन क्यों दिया? आख़िर क्या लाभ मुकुल गोयल से लेना चाहता है मनोहर लाल ज्वेलर?

कोई ईमानदार क्राइम रिपोर्टर है जो इन एंगल पर काम कर सकने की हिम्मत रखता हो?

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस विज्ञापन की तरफ़ भड़ास का ध्यान पत्रकार चंदन राय ने दिलाया, इस ट्वीट के ज़रिए-

चंदन राय-

Advertisement. Scroll to continue reading.

नेता, मंत्री का अभिनंदन तो आपने देखा होगा लेकिन प्रदेश में पहली बार किसी अधिकारी का दिखा ऐसा अभिनंदन!

DGP UP मुकुल गोयल के स्वागत में व्यापारी ने अखबार में दिया बड़ा बड़ा विज्ञापन!!

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब परंपरा शुरू हो ही गयी है तो वो दिन भी दूर नही जब चौराहों पर गुमटी, ठेले लगाने वाले भी चौकी इंचार्ज के स्वागत में अखबार में विज्ञापन नहीं तो लाल-हरी कागज वाली झालर, गुब्बारे और बैनर बैगरा तो लगवा ही देंगे।

यूपी के लोगों कान खोलकर सुन लो, अगर किसी ने मनोहर लाल जी का पैसा दाबकर रखा है तो आज एनसीआर के अखबारों में छपे विज्ञापन को वेलकम एड न समझें, चेतावनी समझें। जल्द से जल्द पैसा वापस कर दें। हर बात साफ-साफ लिखकर नही कही जाती..!!

इस प्रकरण पर वरिष्ठ खोजी पत्रकार दीपक शर्मा ने भी ट्वीट कर ips असोसिएशन का ध्यान आकृष्ट किया है-

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Ajai Singh Bhadauria

    July 4, 2021 at 5:15 pm

    ज्वेल मुकुल जी का पुराना दोस्त होगा या फिर बड़े पैमाने पर नंबर दो करता होगा? किसी अधिकारी की तैनाती से व्यापारी की खुशी में जरूर कोई अनोखा राज छिपा है। यह भी कह सकते हैं कि नई परम्परा की शुरुआत हुई है।

  2. rajinder soni

    July 4, 2021 at 5:18 pm

    लॉकडाउन की मार झेल रहे अख़बार मंदी के दौर ऊबरने के लिए नया रास्ता खोज लिए है । अख़बार वाले चाहे इस पर कितनी मर्जी टिप्पणी करने लेकिन इस विज्ञापन से नई परम्परा का जन्म तो हो ही गया है ।अभी अखबार में विज्ञापन दिया गया है आगे चलकर टीवी में और सोशल मीडिया में जयजयकार की परम्परा सर चढ़कर बोलती नजर आएगी ।
    इस पर तो यही टिप्पणी वाजब है
    *सबको सन्मति दे भगवान*

  3. आमिर किरमानी, पत्रकार, हरदोई

    July 5, 2021 at 6:37 pm

    हो सकता है कि ज्वेलर्स मुकुल गोयल का दोस्त या रिश्तेदार हो और उनके डीजीपी बनने से उसे खुशी हुई हो। मेरे इसमें इतनी हाय तौबा नहीं मचनी चाहिए, चलिए इसी बहाने अख़बार वालों का भला तो हुआ। आर्थिक मंदी के संकट से जूझ रहे समाचार पत्रों की यदि थोड़ी बहुत आमदनी होती है, तो उसमें किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement