नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और राज्यसभा चैनल की एंकर अमृता राय की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले में सर्च इंजन गूगल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गूगल ने बताया है कि फरवरी से मई तक अमृता के 1030 आइपी लॉग मिले हैं। इस अवधि के दौरान अमृता का ईमेल भारत के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में 1030 बार खोला गया। अब क्राइम ब्रांच अमृता से इस संबंध में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश करेगी कि जहां-जहां आइपी लॉग मिले हैं वे उस समय वहां थीं अथवा नहीं।
इस वर्ष जून में सोशल मीडिया में दोनों की निजी तस्वीरें आने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर अमृता से अपने रिश्ते की बात कुबूल की थी। क्राइम ब्रांच ने गूगल से अमृता के ईमेल के आइपी लॉग बताने का अनुरोध किया था। तीन महीने बाद गूगल ने जो रिपोर्ट सौंपी, उसके मुताबिक फिलीपींस की राजधानी मनीला और नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में भी अमृता का ईमेल अकाउंट खोला गया। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में भी अकाउंट खोला गया।
Comments on “दिग्विजय-अमृता की लीक तस्वीरों के मामले में गूगल ने क्राइम ब्रांच को सौंपी रिपोर्ट”
बुढ्ढे को पूछो शादी कब कर रहा है?बाकी सब छोडो.और साथ में पप्पू को भी ले जाओ जैसे अमृता को पा लिया वैसा ही गुर पप्पू को भी सिखाओ न ?
जवानो को मिलती नहीं घास
बुढ्ढा खा रहा च्यवनप्रास.