Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

डा. महेंद्र सिंह के विभाग में भ्रष्टाचार का खेल, ज्यादा रेट वाली कंपनी को दिया सर्वे का काम!

-अनिल सिंह

  • जलशक्ति विभाग में ईमानदारी का कंबल ओढ़कर हो रही बेईमानी
  • केंद्र की गाइडलाइन का भी हो रहा उल्‍लंघन
  • बजट से ज्‍यादा धनराशि पर दिया गया टेंडर

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह स्‍वघोषित तौर पर एशिया के सबसे ईमानदार मंत्री हैं, और उनके विभाग भ्रष्‍टाचार होना तो दूर उसकी चर्चा तक होना भी कतई संभावित नहीं है। उनके विभाग में भ्रष्‍टाचारियों के लिये कोई जगह नहीं है। पर, उनकी नाक के नीचे विभागीय अधिकारियों ने केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के विपरीत जाकर बेसलाइन सर्वे टेंडर में खेल किया और मंत्री जी को भनक तक नहीं लग पाई। अब बड़ा सवाल यह है कि क्‍या यह खेल मंत्री जी जानकारी में हो रहा है, या फिर उन्‍हें अंधेरे में रखा गया है?

अगर यह मंत्रीजी जानकारी में यह खेल हो रहा है तो बहुत ही शर्मनाक बात है, और उनकी अज्ञानता में हो रहा है तो यह उससे भी ज्‍यादा शर्मनाक बात है, क्‍योंकि यही माना जायेगा कि वह विभाग ईमानदारी से संभालने में सक्षम नहीं हैं और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ की मंशा के खिलाफ काम कर रहे हैं। एक तरफ योगी आदित्‍यनाथ यूपी से कंपनीराज खत्‍म कर विकेंद्रीकरण के जरिये जनता तक रोजगार पहुंचाने के प्रयास में हैं तो डा. महेंद्र सिंह का विभाग कंपनीराज स्‍थापित कर रहा है।

दरअसल, केंद्र सरकार की शत प्रतिशत घरों में नल से पानी आपूर्ति की महत्‍वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत उत्‍तर प्रदेश में भी ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति का काम किया जा रहा है। मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से मात्र 18 फीसदी घरों में ही आपूर्ति का पानी पहुंच पा रहा है। 2024 तक इसे शत प्रतिशत तक पहुंचाना है। केंद्र सरकार ने यह फैसला इसलिये लिया, क्‍योंकि देश के तमाम राज्‍यों में लोग आर्सेनिक, फ्लोराइड, लेड मिश्रित दूषित जल पीकर कई प्रकार के रोगों से ग्रसित होते हैं, और असमय मौत के गाल में समा जाते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

समयबद्ध तरीके से संचालित इस योजना के क्रियान्‍वयन की जिम्‍मेदारी सरकार ने ईमानदार मंत्री वाले उत्‍तर प्रदेश जलशक्ति विभाग को दी। राज्‍य पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मिशन के नाम से संचालित इस योजना में प्राथमिक तौर पर उन घरों का बेसलाइन सर्वे कराया जाना था, जिन घरों में पाइपलाइन से आपूर्ति नहीं हो रही है। इस सर्वे के आधार पर ही आगे की कार्य योजना तैयार की जानी है। केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन में कार्यान्‍वयन सहायता एजेंसियों के तौर पर गैर सरकारी संगठनों, स्‍वयं सेवी संगठनों, महिला स्‍व सहायता समूहों, सीबीओ, न्‍यास, प्रतिष्‍ठानों को प्राथमिकता दिये जाने की बात कही गई थी, जिन्‍हें आईएसए यानी कार्यान्‍वयन सहायता एजेंसी कहा जाता।

इस योजना की एक मंशा यह भी थी कि स्‍थानीय स्‍तर पर कुछ समूहों, व्‍यक्तियों को एक तय समय तक रोजगार तय हो सकेगा तथा काम में भी तेजी से हो सकेगा, लेकिन केंद्र सरकार की मंशा के विपरीत जलशक्ति विभाग ने कार्ययोजना के क्रियान्‍वयन की शुरुआत ही लिमिटेड कंपनियों को बेसलाइन सर्वे के लिये आमंत्रित करके किया। कार्ययोजना का विकेंद्रीकरण किये जाने की केंद्र की मंशा के विपरीत कुछ कंपनियों एवं खुद को लाभ पहुंचाने के लिये आईएसए की बजाय कंपनियों को इसमें शामिल करके इसे पूरी तरह केंद्रीकृत कर दिया गया। अगर इसके क्रियान्वयन को विकेंद्रीकृत किया जाता तो सैकड़ों समूहों और हजारों लोगों को कुछ समय के लिये रोजगार दिया जा सकता था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब बेसलाइन सर्वे के लिये ई-टेंडर मंगाया गया, उसमें पूरी तरह से खेल किया गया। QCBS यानी क्‍वालिटी एंड कास्‍ट बेस्‍ड सर्विव के आधार पर टेंडर मांगा गया। टेंडर चयन के लिये विभाग ने 70 नंबर टेक्निकल तथा 30 अंक फाइनेंसिल आधार पर देना तय किया। बेस लाइन सर्वे को चार जोन में बांटा गया। जोन एक और दो के लिये तीन कंपनियों कार्वी डाटा मैनेजमेंट, मेधज तथा वैपकाप टेक्निकल आधार पर चयनित की गईं। जोन तीन एवं चार के लिये इन तीनों कंपनियों के साथ आरईसी ने भी भाग लिया था, जिसे इन दो जोनों के लिये चयनित किया गया।

QCBS टेंडर के आधार पर फाइनेंशियल बिड खोलने से पहले टेक्निकल बिड में कंपनियों को 70 में कितने नंबर मिले यह बताया जाना चाहिए था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने टेक्निकल के नंबर कंपनियों को नहीं बताये ताकि फाइनेंशियल बिड़ में गड़बड़ी होने पर चहेती कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिये इसे ऊपर नीचे किया जा सके। इसमें भी आरोप लगा कि मेधज और आरईसी मिलकर टेंडर डाले हैं, इसीलिये आरईसी ने जोन एक और दो में टेंडर नहीं डाला, ताकि इसका लाभ मेधज को मिल सके। जब फाइनेंशिल बिड खोला गया तो जोन एक में सबसे कम दाम वैपकाप ने दिया था और सबसे ज्‍यादा दाम मेधज ने दिया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जोन एक में वैपकाप 11.20 पैसे में, कार्वी डाटा मैनेजमेंट 11.55 तथा मेधज 23.10 पैसे में काम करने को तैयार थीं। जोन दो में वैपकास 11.25 पैसा, कार्वी डाटा मैनेजमेंट 11.38 तथा मेधज ने 22.3 पैसे में काम करने की बिड डाली थी। ऐस ही जोन तीन में कार्वी डाटा मैनेजमेंट ने 12.01 पैसे, वैपकाप ने 12.45, आरईसी ने 14.56 तथा मेधज ने 20.30 का रेट दिया था। जोन चार में भी कार्वी ने 11.69, वैपकाप ने 12.55, आरईसी ने 13.86 तथा मेधज ने 20.20 का रेट डाला था। नियमानुसार सबसे कम रेड डालने वाली कंपनियों को काम जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

विभागीय अधिकारियों ने ना जाने कौन सा अक्षांश और देशांतर का गणित लगाया कि जोन एक और दो में सबसे मंहगा यानी यानी सबसे कम वाली कंपनी से दूना रेट देने के बाद भी मेधज का चयन कर लिया। इसके बाद जोन तीन और चार में भी तीसरे नंबर पर महंगा रेट डालने वाली कंपनी आरईसी को चयनियत कर लिया गया। मेधज को जोन एक में 23.10 तथा जोन दो में 22.30 के दर से काम मिला वहीं आरईसी को जोन तीन एवं चार में क्रमश: 14.56 एवं 13.86 की दर से काम दिया गया। अब कम दाम वाली कंपनियों को काम क्‍यों नहीं मिला, यह तो जांच का विषय है, लेकिन अधिकारियों के इस फैसले से करोड़ों रुपये का चूना सरकार को लगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

विभागीय सूत्रों का कहना है कि जोन एक के लिये 13 करोड़, जोन दो के लिये 12 करोड़, जोन तीन के लिये 7 करोड़ तथा जोन चार के लिये 6 करोड़ यानी 38 कुल करोड़ का बजट रखा गया था, लेकिन महंगे दाम वाली कंपनियों को सर्वे का काम देने से यह खर्च 64 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। जबकि इस तरह के टेंडर में टेंडर खर्च बीस फीसदी ज्‍यादा होने पर ज्‍यादातर विभाग री-टेंडर कराते हैं, लेकिन इसमें साठ फीसदी ज्‍यादा दाम बढ़ जाने के बावजूद विभाग ने री-टेंडर कराने की जहमत नहीं उठाई। अब इस स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि ऐसी कौन सी कारण रहा कि ईमानदार विभाग के अधिकारी सरकारी धन को नुकसान पहुंचाते हुए महंगी दर वाली कंपनियों को टेंडर देने को मजबूर हो गये? हालांकि राज्‍य पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मिशन के निदेशक ऐसे आरोपों को सही नहीं मानते हैं।

इसमें भी दिलचस्‍प बात यह है कि आरईसी ने जिस टेंडर को सरकार से 14.56 एवं 13.86 की दर लिया, उसी सर्वे के लिये उसने दूसरी कंपनियों से 9.5 से 11 रुपये के बीच सब टेंडर का रेट दिया। जाहिर है कि यह काम इस दर पर भी हो सकता था, जिस दर पर आरईसी ने सब टेंडर निकाला, लेकिन जलशक्ति विभाग के मंत्री और अधिकारियों ने पता नहीं कौन सा गणित निकाला कि मेधज को लगभग दुगुने दर पर काम दिया, वहीं आरईसी को भी कम रेट डालने वाली दो कंपनियों पर वरीयता देकर चुना गया? अब इसके पीछे कौन सा विज्ञान काम कर रहा होगा, यह समझना कोई राकेट साइंस तो कतई नहीं है। इस काम को 60 दिन के तय समय में किया जाना था, लेकिन आरईसी ने अभी आधा काम भी नहीं किया है, जबकि 40 दिन बीतने वाले हैं। मेधज भी ऐसी ही स्थिति में है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जलशक्ति विभाग में जिस तरीके से भ्रष्‍टाचार करते हुए जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, वह जांच का विषय है। आरोप है कि ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्‍तव तथा मंत्री डा. महेंद्र सिंह ईमानदारी का कंबल ओढ़कर उसी काम में जुटे हुए हैं, जो पिछली सरकारों में होते थे। इस बेसलाइन सर्वे में हुए गड़बड़ी के आरोपों पर पक्ष लेने के लिये जब विभागीय मंत्री डा. महेंद्र सिंह को फोन किया गया तो उनके सहयोगी ने परिचय और कारण पूछा। कारण बताये जाने के बाद उसने बाद में बात कराने को कहा, जब बाद में फोन किया गया तो मंत्रीजी का फोन ही नहीं उठा। इस संदर्भ में मैसेज डालने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया।

इसी तरह प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्‍तव का तो फोन ही नहीं उठा, जब उन्‍हें इस गड़बड़ी का मैसेज डाला गया तब भी उनका कोई जवाब नहीं आया। इन आरोपों के संदर्भ में जब राज्‍य पेयजल एवं स्‍वच्‍छता मिशन के निदेशक आईएएस सुरेंद्र राम से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। सारा कुछ नियम के अनुसार किया गया है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्‍होंने यह भी बताया कि मेधज ने नब्‍बे फीसदी काम कर लिया है, आरईसी जरूर अभी तक दस फीसदी से कम काम किया है। पर जहां तक किसी भ्रष्‍टाचार या गड़बड़ी का सवाल है आरोप गलत है। अगर कोई शिकायत करता है तो उसकी सुनवाई की जायेगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement