Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

इंडिया न्यूज़ के बिज़नेस हेड राजेश शर्मा को इडिया न्यूज़ UP/UK के CEO का प्रभार

इंडिया न्यूज़ के बिज़नेस हेड राजेश शर्मा को इडिया न्यूज़ UP/UK के CEO का प्रभार दिये जाने की ख़बर है. न्यूज़ टेलीविज़न सेल्स का जाना पहचाना नाम राजेश शर्मा इस वक्त इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के बिज़नेस हेड हैं. इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के रीजनल चैनलों के विस्तार के लिये नयी टीम का गठन किया जा रहा है. नेटवर्क का एडिटोरियल दीपक चौरसिया और राणा यशवंत के नेतृत्व में पहले से ही मज़बूत है. सेल्स में राष्ट्रीय स्तर पर CEO वरूण कोहली की टीम ने नेटवर्क को नई दिशा दी है. अब रीजनल के मज़बूत किया जा रहा है.

Click to comment

0 Comments

  1. इंडिया न्यूज़ दोस्त

    November 27, 2015 at 12:56 am

    इंडिया न्यूज़ अगर इस समय पंजाब में अपना प्रादेशिक चैनल शुरू करे तो अच समय है और अच्छी टीम मिल सकती है.. ज़ी ग्रुप के प्रादेशिक चैनलों का भट्ठा बैठ रहा है , सुभाष चंद्रा ने पैसे इकठ्ठा करने के टार्गेट दे कर ज़ी के प्रदेशिक चैनल ज़ी ” पंजाब हिमाचल हरियाणा ” को दिनेश शर्मा के हवाले कर दिया है , दिनेश शर्मा रिपोर्टर से संपादक की कुर्सी पर बैठते ही अभिमान से पागल हों गया है , उसे खबर से कोई मतलब नही ,पैसे के लिए नई टीम बनाई जा रही है पुरानी टीम जिस ने अपना खून पसीना लगा कर ज़ी पंजाब हिमाचल हरियाणा को कामयाब किया, उस टीम को सिर्फ़ इसलिए खत्म कर दिया क्योंकि वो टीम ने दिनेश की हरकते देख कर जान लिया था कि दिनेश को संपादक तो बना दिया परन्तु इसे कोई काम नही आता | अपनी नालायकी को छुपाने के लिए दिनेश शर्मा ने पूरी की पूरी टीम खत्म कर दी जो पिछले पन्द्रह साल से कम कर रही थी और ज़ी पंजाब को कामयाब किया था |
    सुभाष चंद्रा सो थे है और इंडिया न्यूज़ के लिएअच्छा समय कि उस पुरानी टीम को इंडिया न्यूज़ में ला कर इंडिया न्यूज़ का पंजाबी चैनल लंच किया जा सकता है , इंडिया न्यूज़ का वो सपना सच हों सकता है जो इंडिया न्यूज़ ने काफी समय पहले देखा था , परन्तु किसी कारण इंडिया न्यूज़ का पंजाबी चैनल टेस्ट सिग्नल पर ही खत्म हों गया था | यह वही टीम है जिसने ज़ी पंजाबी को हिन्दोस्तान से ले कर विदेशों तक पहुचाया था | दिनेश शर्मा ज़ी पंजाबी को बंद कर सिर्फ़ हरियाणा और हिमाचल ही चलाना चाहता है क्योंकि उसे खुद को पंजाबी नही आती | इसलिए इंडिया न्यूज़ पंजाब ने जनता का चहेता चैनेल बन सकता है | दिनेश ने अपने चापलूस भर्ती कर लिए है जबकि पुरानी टीम खबर के तह तक जाने वाली थी | ज़ी ग्रुप भी अब टुच्चों का हों गया है, इंडिया न्यूज़ ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की टीम के द्वारा एक सफल चैनल चला सकता है |

  2. current

    November 28, 2015 at 2:05 am

    इंडिया न्यूज़ यूपी को देखता ही कौन है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement