Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

इस पत्रकार की नौकरी तो हमेशा लड़कियों ने ही ली! पढ़िए क्या-क्या घटित हुआ

Abhishek Srivastava

ये जो #MeToo वाला ट्रेंड चल रहा है, थोड़ा विचलित करता है। लगे हाथ सोचा कुछ फर्स्‍ट हैंड कहानियां कह दी जाएं। पहली कहानी यूएनआइ समाचार एजेंसी की- वर्ष 2003। एक दिन एक एक बालिका संपादक के कमरे से निकल कर न्‍यूज़रूम में आई। पता चला इनटर्न है। उसे मेरे सुपुर्द कर दिया गया खबर सिखाने के लिए। चार दिन सिखाया, फिर वे नदारद हो गईं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

महीने भर बाद मिठाई का डिब्‍बा लेकर आईं। पता चला नौकरी पक्‍की हो गई है। मेरे बराबर पद और वेतन। ‘सर’ से मामला ‘अभिषेक’ पर आ गया, लेकिन ‘आप’ बचा था। चार दिन नौकरी हुई, फिर नदारद। महीने भर में एक और मिठाई का डिब्‍बा। पता चला आजतक में हो गया। मुझसे तिगुना वेतन और बड़ा पद। मामला ‘आप’ से ‘तुम’ पर आ गया। उलटे मेरा ट्रांसफर और महीने भर बाद दबाव में इस्‍तीफ़ा।

इसके बाद नवभारत टाइम्‍स- वर्ष 2005। रात के ड्रॉप में कैब से एक अंग्रेज़ी बालिका घर जाती थी। उसका आग्रह होता कि उसे पहले छोड़ा जाए गोकि उसका रूट बाद में लगता था। कई दिन बरदाश्‍त करने के बाद इसका मैंने और मेरे एक सहकर्मी ने नियम के मुताबिक प्रतिवाद किया, कि जिसका घर पहले आए उसे पहले छोड़ा जाए। अगले दिन चौथे मंजिल से बुलावा आ गया। सामने एचआर मैनेजर और बगल में उक्‍त बालिका। भल्‍ल भल्‍ल आंसू। बिना बताए मैं फायर कर दिया गया। मेरे सहकर्मी ने पैर पकड़ लिया, वे आज अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में बड़े पत्रकार हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

दैनिक भास्‍कर- वर्ष 2010। एक महिला आईं। मुझे जिम्‍मा सौंपा गया खबर लिखना सिखाने के लिए। अतीत के सबक के चलते मैंने संपादक को काफी मना किया, वे नहीं माने। चार दिन खबर सिखायी, पांचवें दिन संपादक ने केबिन में बुला लिया। सामने संपादक, बगल में बालिका। भल्‍ल भल्‍ल आंसू। मुझसे मुक्‍त कर के उन्‍हें स्‍वतंत्र काम दिया गया और दो हफ्ते बाद मुझे अकारण सेवामुक्‍त कर दिया गया।

इसके बाद बीबीसी हिंदी का न्‍यूज़रूम, जहां मैं दिहाड़ी करने गया- वर्ष 2012। शुरुआती हफ्ते में मैंने कुछ खबरें लिखीं। एक ख़बर पर तलब किया गया। तलब करने वाली महिला शिफ्ट इनचार्ज आइआइएमसी से मेरे बैच की एक पत्रकार। ‘कहां से पढ़े हो?’ मैं क्‍या जी ‘जहां से आप पढ़ी हैं, खुदाया आप ही के बैच का हूं’। आंख से अंगारे फूटे, चैम्‍बर में शिकायत। अगले दिन से काम दिया जाना बंद। रोस्‍टर भी नहीं लगा। नौवें दिन अनुबंध समाप्‍त।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब बताइए, #MeToo के साथ ऐसी कहानियां चला दी जाएं या इनके लिए कोई और हैशटैग बनाया जाए?

चर्चित एक्टिविस्ट पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
6 Comments

6 Comments

  1. विजय सिंह

    October 7, 2018 at 6:49 pm

    अभिषेक जी की बात से पूरी तरह सहमत हूं। एट्रोसिटी एक्ट की तरह महिलाओं के संरक्षण के लिए बने कानून का भी दुरुपयोग हो रहा है।

  2. JITENDRA kumar

    October 8, 2018 at 1:40 am

    Sir bhuat badhiya content

  3. Naseem

    October 8, 2018 at 6:01 am

    Bina aag ke dhuaan nahi uthta janaab.

    Kyon wo sharmai nigaahein surkh angaara huin
    Kuch galat andaaz se dekha to hogaa aapne
    🙂

  4. Dr. Ashok Kumar Sharma

    October 8, 2018 at 7:07 am

    कलेजा चाहिए खुद से जुड़े ऐसे मामलों को उठाने के लिए। बेशक कोई त्रुटि इन्होंने भी की हो मगर ये इंसान अच्छा है और पापी तो हरगिज़ नहीं। मैं भी एक किस्सा याद करता हूँ जब यूपी के इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट में चालीस हजार का मोबाइल रखनेवाली एक महिला जूनियर क्लर्क को उसके स्वजातीय उपनिदेशक ने हवाई जहाज से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की यात्रा कराई तथा टीएडीए भी दिलाया। उस मामले में सूचना निदेशक ने पत्रावली पर वरिष्ठों को छोड़ के उस सुंदरी क्यों चुना? ये समझ नहीं आता।

    • Ravi Pratap Singh

      July 23, 2019 at 10:29 pm

      sir Bilkul Sahi kah rahe hain aap

  5. Deepak kumar Pandey

    October 8, 2018 at 7:08 am

    जिस दिन लड़कियां मीटू पर उतर आईं उस दिन कईयों के चेहरे से नकाब उतर जाएगा… क्योंकि ठरकियों की कमी नहीं है मीडिया में… कुत्ते की तरह लड़कियों के आगे-पीछे मंडराते हुए देखा जा सकता है… बड़ी हिम्मत वाली बात होती है … लड़की होने और मीडिया में नौकरी करने में… कहीं कहीं हो सकता है इस तरह की घटनाएं हो.. पर लड़कियों से ज्यादा जिम्मेदार कम से कम लड़के तो नहीं ही होते..

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement