Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

झूठ निकली गाजियाबाद के सिपाही की पत्नी के आईएएस बनने की कहानी

आजकल ऐसा अंधायुग है कि कोई किसी बात को जांचना परखना चाहता ही नहीं. किसी ने भी कोई अफवाह हवा में उड़ा दी तो लोग उसी बात को चिल्लाते बताते हुए उड़ लिए. बिना परखे पड़ताले कि ये बात सच है या झूठ. गाजियाबाद में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक कॉन्सटेबल संदीप की पत्नी पूनम के आईएएस बनने की कहानी जो बड़े छोटे चैनलों और बड़े छोटे अखबारों में दिखी-छपी है, वह नितांत झूठी है.

<p>आजकल ऐसा अंधायुग है कि कोई किसी बात को जांचना परखना चाहता ही नहीं. किसी ने भी कोई अफवाह हवा में उड़ा दी तो लोग उसी बात को चिल्लाते बताते हुए उड़ लिए. बिना परखे पड़ताले कि ये बात सच है या झूठ. गाजियाबाद में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक कॉन्सटेबल संदीप की पत्नी पूनम के आईएएस बनने की कहानी जो बड़े छोटे चैनलों और बड़े छोटे अखबारों में दिखी-छपी है, वह नितांत झूठी है.</p>

आजकल ऐसा अंधायुग है कि कोई किसी बात को जांचना परखना चाहता ही नहीं. किसी ने भी कोई अफवाह हवा में उड़ा दी तो लोग उसी बात को चिल्लाते बताते हुए उड़ लिए. बिना परखे पड़ताले कि ये बात सच है या झूठ. गाजियाबाद में एसएसपी ऑफिस में तैनात एक कॉन्सटेबल संदीप की पत्नी पूनम के आईएएस बनने की कहानी जो बड़े छोटे चैनलों और बड़े छोटे अखबारों में दिखी-छपी है, वह नितांत झूठी है.

सच्चाई तब पता चली जब यूपीएससी का रिजल्ट लिस्ट चेक करने के बाद पता चला कि ऐसी कोई महिला आईएएस नहीं बनी है. दैनिक जागरण से लेकर नवभारत टाइम्स, अमर उजाला जैसे राष्ट्रीय अखबारों और समाचार प्लस समेत कई रीजनल न्यूज चैनलों ने सिपाही की पत्नी के आईएएस बनने की कहानी प्रसारित प्रकाशित की. पर अब जाकर सच्चाई सामने आई है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Advertisement. Scroll to continue reading.

किसी ने मजा लेने के इरादे से सिपाही को फोन कर दिया और उसने फोन को सच मानते हुए अपने कप्तान को मिठाई खिला दी. कप्तान ने मीडिया वालों को ब्रीफ कर दिया और मीडिया वाले बिना कुछ जांचे परखे खबर को सुर्खियां बनाने लग गए. जिस सिपाही की पत्नी पूनम के आईएएस बनने की बात फैलाई गई वह अपने सिपाही पति संदीप के साथ शादी के बंधन में 1999 में बंधी. पूनम तब 10वीं पास थी. फिर 2 बच्चे हुए. पूनम ने इस दौरान मैथ्स में MSc. किया. पूनम ने आईएएस बनने के लिए परीक्षा दी. पर वह सफल नहीं हुई. उसके बच्चे अब 12 और 14 साल के हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. umesh shukla

    July 10, 2015 at 7:59 am

    kaua kan lekar uda jaisi khabar failaane ka hi kaam kar rahe hani aaj ke adhkaansh media karmi. bhagwaan unko sadbuddhi deven.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement