Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

FM News आर्थिक संकट से घिरा, कईयों ने दिया इस्तीफा, बड़े पैमाने पर लोगों की विदाई तय

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी आखरी सांसे गिन रहा विवादित न्यूज़ चैनल FM न्यूज़ इन दिनों भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। आलम यह है कि नोएडा ऑफिस में तकरीबन सभी पुराने लोगों ने चैनल को अलविदा कह दिया है। मालिक ओनियल और चैनल संपादक राशिद हाशमी भी चैनल की हालात ठीक नहीं कर पा रहे हैं।

आलम यह हो चला है कि सभी कर्मचारियों को मार्केट से पैसा निकालने को कहा गया है। जिलों में जो स्ट्रिंगर लंबे समय से बिना पैसे के तैनात थे, उन लोगों को भी न सिर्फ़ बदला जा रहा है बल्कि हज़ारों रुपये प्रति माह का टारगेट देकर नया स्ट्रिंगर रखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ संस्था में फेरबदल भी किया गया है जिसमें assignment हेड धर्मेंद्र कुमार को पद से हटाकर अन्य व्यक्ति को, तो वहीं एडिटोरियल विभाग की कमान अनुराग मिश्रा को सौंपी गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको यह भी बता दें कि नवंबर महीने में संस्था ने कर्मचारियों की तनख्वाह से 2 हजार से लेकर 10 हजार तक भारी कटौती की थी जिसके बाद संस्था के ज्यादातर कर्मचारी संपादक राशिद हाशमी से नाराज चल रहे थे जिसके चलते चैनल में लंबे समय से जुड़े पीसीआर, टिकर, एडमिन से लेकर रिर्पोटिंग डिपार्टमेंट तक के लोगों ने चैनल को अलविदा कह दिया है।

बताया जा रहा है कि एसाइनमेंट के लोगों से भी पैसा लाने के लिए कहा गया जिसके बाद एसाइनमेंट के कई सदस्यों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो संस्था ने उन्हें Poor performance का नोटिस भेजकर विदाई करने का मूड बना लिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

लगता है जैसे चैनल अपने आख़िरी दिनों में है। नोएडा ऑफिस से लेकर लखनऊ कार्यालय तक बदलने का आदेश दिया गया है। चर्चा इस बात की भी है कि चैनल को बेचने की तैयारी भी जोरों पर चल रही है।

FM न्यूज में कार्यरत रहे एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. fm ka ek karmchari

    January 13, 2019 at 12:33 pm

    FM TV… खबर में आने से पहले बिकने की नौबत…. जो चैनल अभी कुछ महीनों पहले खुला था, बन्द होने के रास्ते पर पहुंच गया है. HR सभी को बुलाकर कह रहा है कि आप को company कि तरफ से निकला जा रहा है. 40 से 50 फीसदी लोगों को निकाल रहे. चैनल में पैसा नहीं और ये बिकने की तरफ जा रहा है. FM NEWS…Maxout TV private limited… बिना IT Head, MCR/PCR Head, Admin Head…..Gfz head…और भी कई department हेड के बिना कैसे चलेगा यह चैनल. इस चैनल के प्रबंधन को हर चीज में कमीशन चाहिए. Rashid Hashmi हैं Editor in chief. ये कभी अपनी बात पर नहीं रहते. All director चिटफंड कंपनी qnet में काम करते हैं और चैनल का misuse करते हैं. एक anchor के चक्कर में सभी के साथ धोखा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement