Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

जनसुनवाई पोर्टल का हाल : नोएडा पुलिस से संबंधित शिकायत का निस्तारण लखनऊ पुलिस के चौकी इंचार्ज ने कर दिया!

योगी का बहुप्रचारित जनसुनवाई पोर्टल भगवान भरोसे, लखनऊ DM, SSP एवं CO कैसरबाग ने नोएडा की शिकायत का एक चौकी इंचार्ज से करवा दिया निस्तारण

लखनऊ : मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल में अधिकारियों की लापरवाही और हीलाहवाली के कारण गड़बड़ियों का खेल चल रहा है। जब अधिकारियों का यह हाल है, तो उनके मातहत क्या करेंगे, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। जिस तरह की गड़बड़ी सामने आई है, वह जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। लखनऊ निवासी समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के अनुसार उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल में नोएडा जिले से संबंधित एक प्रकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत संख्या जनसुनवाई पोर्टल पर 15157190098376 है। शिकायत जिला गौतम बुद्ध नगर से सम्बंधित थी लेकिन इस शिकायत का इतनी तेजी से सीएम पोर्टल की निगरानी करने वाले अफसरों ने निस्तारण किया कि गड़बड़ियों की पोल खुलकर सामने आ गई।

उन्होंने बताया कि शिकायत बिना पढ़े ही लखनऊ डीएम को भेज दी गई। इसके बाद डीएम साहब ने वह शिकायत बिना पढ़े लखनऊ के एसएसपी को भेज दी। यह आलम यूं ही चलता रहा और एसएसपी साहब ने शिकायत सीओ कैसरबाग को भेज दी। सीओ साहब ने भी शिकायत को बिना पढ़े थानाध्‍यक्ष प्रभारी नि‍रीक्षक कैसरबाग को भेज दी। थानाध्‍यक्ष ने चौकी प्रभारी को शिकायत भेज दी। हैरान करने वाली बात है कि शिकायत नोएडा से संबंधित था, जिसकी जांच वहां के अधिकारियों को करनी थी।

शिकायत को लेकर गड़बड़ियों में मजे की बात यह है कि चौकी इंचार्ज महोदय जांच करते हुए समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी के पास पहुंच गए। समाजसेवी ने इंचार्ज को पूछताछ करने के दौरान बताया कि उनकी शिकायत तो गौतम बुद्ध नगर जिला से संबंधित है। ऐसे में लखनऊ में अधिकारियों ने इसका निस्तारण कैसे कर दिया गया। हैरान करने वाली बात है कि डीएम और एसएसपी जैसे पद पर बैठे अधिकारियों द्वारा ही शिकायतों को जब गंभीरता से नहीं लिया जा रहा तो जनता को न्याय कैसे मिलेगा। अधिकारियों की इस लापरवाही से सीएम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

समाजसेवी तनवीर अहमद सिद्दीकी का कहना है कि उनको जब अपने शिकायत के निस्तारण की जानकारी हुई तो उनके होश ही उड़ गए क्योंकि उनकी शिकायत लखनऊ जिले से संबंधित थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि अफ़सोस की बात है कि किसी भी आधिकारी ने शिकायती पत्र को पढ़ना सही नहीं समझा। शिकायत का निस्तारण खानापूर्ति व टाल मटोल से कर दिया गया। शिकायती पत्र के अनुसार कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने अपनी शिकायत पर दोबारा गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल इस पूरे प्रकरण की जॉच कराई जाने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/491489041700672/
2 Comments

2 Comments

  1. Anand Vardhan

    August 12, 2018 at 4:46 am

    सर प्रणाम मेरा नाम आनन्द वर्धन है मै जनपद *रायबरेली* का निवासी हूँ मै भी चाहता हूँ कि मै” गांव कनेक्शन” के महत्वपूर्ण न्यूज पेपर में कार्य करने का इच्छुक हूँ । इसी आशा और विश्वास के साथ आप के बेबसाईट के माध्यम से मै अपनी बात आप तक रख रहा हूँ।
    मुझे इस अभियान का सदस्य बनाने का कष्ट करे मै भी समाज और देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ।

  2. आनन्द वर्धन

    August 12, 2018 at 4:59 am

    सर प्रणाम मैं आनन्द वर्धन जनपद रायबरेली से हूँ मै “गांव कनेक्शन “मे कार्य करने का इच्छुक हूँ।मै भी देश और समाज की सेवा करना चाहता हूँ ।मो.न.9559052934

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement