Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

‘गांव-गिरांव’ हिन्दी दैनिक का 8वां स्थापना दिवस

नौगढ़ (चन्दौली) : जनपद के प्रथम प्रकाशन गांव गिरांव हिन्दी दैनिक के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर नौगढ़ स्थित विकास खण्ड परिसर सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सममेलन का उद्घाटन मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि अजवेन्द्र कश्यप ब्लाक प्रमुख नौगढ़, विशिष्ठ अतिथि समसुलहुदा सिद्व्की, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़, अशोक राय वन क्षेत्राधिकारी जयमोहिनी रेंज, रामकृष्ण मिश्र क्षेत्राधिकारी नक्सल क्षेत्र नौगढ़ ने किया। कविता पाठ का शुम्भारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

<p>नौगढ़ (चन्दौली) : जनपद के प्रथम प्रकाशन गांव गिरांव हिन्दी दैनिक के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर नौगढ़ स्थित विकास खण्ड परिसर सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सममेलन का उद्घाटन मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि अजवेन्द्र कश्यप ब्लाक प्रमुख नौगढ़, विशिष्ठ अतिथि समसुलहुदा सिद्व्की, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़, अशोक राय वन क्षेत्राधिकारी जयमोहिनी रेंज, रामकृष्ण मिश्र क्षेत्राधिकारी नक्सल क्षेत्र नौगढ़ ने किया। कविता पाठ का शुम्भारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।</p>

नौगढ़ (चन्दौली) : जनपद के प्रथम प्रकाशन गांव गिरांव हिन्दी दैनिक के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर नौगढ़ स्थित विकास खण्ड परिसर सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सममेलन का उद्घाटन मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि अजवेन्द्र कश्यप ब्लाक प्रमुख नौगढ़, विशिष्ठ अतिथि समसुलहुदा सिद्व्की, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़, अशोक राय वन क्षेत्राधिकारी जयमोहिनी रेंज, रामकृष्ण मिश्र क्षेत्राधिकारी नक्सल क्षेत्र नौगढ़ ने किया। कविता पाठ का शुम्भारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

इसे ऊंचाई देते हुए शमीम गाजीपुरी ने अपने काव्यपाठ में कहा कि ”जन्नत लगेगा गांव संजा कर तो देखिये, हर एक को गले से लगा कर तो देखिये। बहुओं को फूंकने का नहीं आयेगा ख्याल, लड़की की अपनी अंगुली जलाकर तो देखिये।” गंगा-जमुनी तहजीब के शायर व ओंज के ख्यातिलब्ध कवि सलीम शिवालवी ने ग्रामीण परिवेंश की पैरवी करते हुए कहा कि ”कब तक आखिर भूखा सोया जायेगा, भीख भी यार न हमसे मांगा जायेगा, अब शहरों में रोटी मिलनी मुश्किल है, गांव चलो कुछ काम तलाशा जायेगा।” हास्य के विख्यात युवा कवि डॉ0 अनिल चौबे ने मां गंगा के अवतरण और सफाई अभियान पर करारा व्यंग्य करते हुए व्यवस्था की चुटकी ली। कवि नागेश शांडिल्य, नरसिंह साहसी श्रीमती विभा सिंह, बैकुंठ जी, शैलेन्द्र मधुर ने भी अपनी अपनी रचनाएं पढ़ीं। देर रात तक चले कवि मंच की अध्यक्षता बैकुंठ बनारसी व संचालन डॉ0 अनिल चौबे ने किया। कार्यक्रम में देररात पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने अति सुदूर नौगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित स्थल पर कवि सम्मेलन कराने के लिये आयोजकों की प्रशंसा की।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गांव-गिरांव परिवार की ओर से आयोजक अशोक जायसवाल, ओमकार नाथ व सुनील श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, रामजन्म जांबाज, राकेश श्रीवास्तव, बृजेश केशरी, केपी जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व बैंज अलकरण से किया। अन्त में गांव-गिरांव के दो सहयोगियों नन्दलाल पटेल व राकेश केसरी के असामायिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Shravan Kumar

    January 11, 2020 at 1:32 pm

    गांव गिराव पूरे परिवार को नव वर्ष की हार्दिक बधाई

    • Brijesh Tiwari

      October 3, 2022 at 12:40 pm

      गांव गिरांव हिन्दी दैनिक समाचार पत्र हम कैसे पढ़ सकते है? कोई लिंक हो तो भेजिए।

  2. Brijesh Tiwari

    October 3, 2022 at 12:37 pm

    गांव गिरांव हिन्दी दैनिक समाचार पत्र हम कैसे पढ़ सकते है? कोई लिंक हो तो भेजिए।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement