Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

एस्सार के ‘रिश्तेदार’ तीन पत्रकारों की नौकरी गई, लेकिन ‘बड़े वाले रिश्तेदार’ नितिन गडकरी का मंत्री पद बरकरार

Deepak Sharma : एस्सार ग्रुप की टैक्सी इस्तेमाल करने वाले तीन बड़े पत्रकारों को नौकरी छोडनी पड़ी है. लेकिन एस्सार ग्रुप का हेलीकाप्टर और याट इस्तेमाल करने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुर्सी पर विराजमान हैं. एस्सार का फायदा लेने वाले दिग्विजय सिंह और श्री प्रकाश जायसवाल भी मजे में हैं. सवाल कॉर्पोरेट की टैक्सी और हेलीकाप्टर में बैठने का नहीं है. सवाल ये है कि जिन मीडिया समूह या राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए कॉर्पोरेट का खुला इस्तेमाल किया है, वो क्या दूध के धुले हैं? क्या उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा जा सकता? क्या कॉर्पोरेट, मीडिया और राजनीति की ये तिकड़ी हर जगह लूटपाट नहीं कर रही है?

Deepak Sharma : एस्सार ग्रुप की टैक्सी इस्तेमाल करने वाले तीन बड़े पत्रकारों को नौकरी छोडनी पड़ी है. लेकिन एस्सार ग्रुप का हेलीकाप्टर और याट इस्तेमाल करने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुर्सी पर विराजमान हैं. एस्सार का फायदा लेने वाले दिग्विजय सिंह और श्री प्रकाश जायसवाल भी मजे में हैं. सवाल कॉर्पोरेट की टैक्सी और हेलीकाप्टर में बैठने का नहीं है. सवाल ये है कि जिन मीडिया समूह या राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए कॉर्पोरेट का खुला इस्तेमाल किया है, वो क्या दूध के धुले हैं? क्या उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं लिखा जा सकता? क्या कॉर्पोरेट, मीडिया और राजनीति की ये तिकड़ी हर जगह लूटपाट नहीं कर रही है?

क्या ये तीनों मिलकर बहुत सी सचाईयों को देश से छुपाते नहीं आये हैं? क्या इस तिकड़ी के आगे देश ने घुटने नहीं टेक दिए हैं? मित्रों सवाल, एस्सार, रिलायंस या अडानी के जहाज में उड़ने फिरने का नहीं है. सवाल इससे ज्यादा गंभीर है. क्या हमें कोई बताएगा कि अडानी की एक कम्पनी के करोड़ों रुपए किस हिंदी न्यूज़ चैनल में लगे हैं. और, अडानी के इस निवेश का अभिप्राय क्या है? किस न्यूज़ चैनल समूह ने ICICI बैंक के साथ मिलकर शेयर का बड़ा घपला किया है. और, इस न्यूज़ चैनल के खिलाफ वित्त मंत्रालय ने फाइल अब तक क्यूँ नहीं खोली है. कोयला घोटाले में किस मीडिया समूह के शेयर होल्डर फंसे हैं और किसने इस शेयर होल्डर को क्लीन चिट दी थी. अंग्रेजी का कौन सा न्यूज़ चैनल ईडी की जांच में फंसा है. और, ये जांच क्यूँ दबाई जा रही है. मेरे पास ऐसी तोहमतों और इलजामों की लम्बी फेहरिस्त है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मित्रों, इंतज़ार कीजिये देश की जनता के स्वामित्व वाले पहले पब्लिक मीडिया ट्रस्ट का. इंतज़ार कीजिये दूध का दूध और पानी का पानी होते देखने का. इंतज़ार कीजिये इंडिया संवाद का. फिर वही चार लाइन दोहरा रहा हूँ.

जो यकीन के काबिल हो
ऐसा आयना बनाना है
हमारी मदद कीजिये
हमे सच दिखाना है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा के फेसबुक वॉल से.


संबंधित खबरें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

तीन कार्पोरेट परस्त पत्रकारों के नाम का खुलासा, ये हैं- संदीप बामजई, अनुपमा ऐरी और मीतू जैन

xxx

कार्पोरेट गठजोड़ का हुआ खुलासा : मंत्री से लेकर पत्रकार तक पर एस्सार निसार

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. swapnil

    March 1, 2015 at 2:28 pm

    Bhai AAP Ke Ashish khaitan aapka jamai lagta hai kya? Nam nahi dikh raha uska? Internal lokpal Ne pas kar diya kya?

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement