अर्णब गोस्वामी अपने किस्म का अकेला नमूना था. अब एक मादा भी उस जैसी हो गई है. नाम है नाविका कुमार. इस महिला एंकर ने एक डिबेट के दौरान लाइव ही राहुल गांधी को ब्लडी बोल दिया.
इस गाली से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह टाइम्स नाऊ के आफिसों के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. नोएडा से लेकर लखनऊ तक में टाइम्स नाऊ के आफिसों पर धावा बोला गया.
आखिरकार नाविका कुमार ने अपना ‘माफीनामा’ जारी कर दिया. लेकिन इसे ‘स्पष्टीकरण’ के नाम से जारी किया गया, ‘माफीनामा’ के नाम से नहीं.
फिलहाल अपने इस कुकृत्य के जरिए नाविका कुमार मादा अर्णब गोस्वामी बनने की ओर तेजी से अग्रसर हैं. वे यह सब कर करा के अर्णब गोस्वामी को तगड़ी चुनौती पेश कर रही हैं.
देखें संबंधित वीडियो और कुछ टिप्पणियां/स्क्रीनशाट्स-
ये है गाली वाले वीडियो का लिंक- navika gali video
ये माफीनामा वाले वीडिया का लिंक- mafi mangi navika ne
Manorma Singh-
माँ कभी नहीं चाहती थी कि हमलोग बातचीत में किसी गाली जैसे शब्द का प्रयोग करें, हमने कभी उसके मुँह से किसी के लिए भी कोई भी अपशब्द शायद ही कभी सुना हो जबकि मेरी ईया बहुतों को कभी कभी आशीर्वाद भी गाली से ही दिया करती थीं !
खैर कोई गाली दे भी दे, बुरा शब्द कह दे तो भी माँ चाहती थी हम जवाब में उसे वही शब्द ना कहें, फिर माँ से इस बात पर बहस होती तो माँ भोजपुरी में कहती, “जाएदे आसमान प थूक फेंकला से थूक अपने मुँह पर गिरेला ” हमलोग सोच में पड़ जाते थे लेकिन फिर भी कहते हम पहले किसी को कुछ भी बुरा नहीं कहेंगे लेकिन अगर कोई हमको गाली दिया तो उसे छोड़ेंगे नहीं, कुछ न कुछ तो उसका उपाय करेंगे ही, कुछ नहीं तो माफ़ी तो मंगवा कर ही छोड़ेंगे …. उम्र हो आयी अभी भी इसी सिद्धांत पर चल रहे हैं !
राहुल गांधी को टीवी पर अपने शो में ब्लडी कहने के बाद नविका कुमार ने भी टाइम्स नाऊ के हैंडल पर आज माफ़ी मांग ली है , अब ठीक है !

कृष्णन अय्यर-
गोदिमीडिया की “कलंकिनी नायिका”, गालीबाज नाविका कुमार, टाइम्स नाउ की एंकर को ये पोस्ट करोड़ो लानतों के साथ समर्पित है..नाविका कुमार ने राहुल गांधी को लाइव Tv पर भद्दी गालियां दी है..
मिस नाविका कुमार, गालियां शुभ होती हैं…
- गांधी को गाली/गोली दी, देश आजाद करा दिया..
- भगत सिंह, आजाद को गाली, गोली और फांसी दी, देश मे क्रांत्ति आ गई..
- सुभाष बोस को गाली दी, आजाद हिन्द फौज बना दी
- सरदार पटेल/नेहरूजी को गाली दी, 543 रियासतो को भारत मे मिला दिया ..
- नेहरूजी को और गाली दी, देश मे कारखाने, बांध , IIT, IIM, ISRO बने..

Chandan Pandey-
नाविका कुमार के माफी मांगने का अंदाज इतना भद्दा और घमंड भरा है कि एक बार तो उन्हें इस माफी के लिये माफी माँगनी चाहिये।
आशीष महर्षि-
टाइम्स नाउ की नाविका अपने चैनल पर सरेआम राहुल गांधी को गाली देती हैं. बाद में माफी मांग लेती हैं. लेकिन इनका स्तर यही है. कोई पत्रकार कितना नीचे गिर सकता है, नाविका इसका ताजा उदाहरण है. शर्म आनी चाहिए नाविका.
One comment on “गालीबाज महिला एंकर नाविका कुमार ने मांगी माफी, अर्नब गोस्वामी को पेश की तगड़ी चुनौती”
अभी तक डूबी क्यों नहीं नावी’का’