Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

गैंगरेप को ग्लैमर बनाने की कुत्सित साजिश (देखें तस्वीर)

अच्‍छे और बुरे की तुलना सुनी थी पर अब बलात्‍कार की घटनाओं की तुलना की जाती है. जैसे, एक और नि‍र्भया कांड… नि‍र्भया कांड से भी ज्‍यादा दर्दनाक है ये कि‍स्‍सा… दोहराई गई मोहनलालगंज जैसी क्रूरता… ये ख़बरों को बेचने का नया फंडा है…और ठीक भी है क्‍योंकि सुबह अख़बार पलटने वाला ढाई रुपए के बदले सबकुछ उच्‍चश्रेणी का पढ़ना ही पसंद करता है…वो चाहे बलात्‍कार ही क्‍यों न हो.  सामान्‍य छेड़छाड़ का तो अब कोई वजूद ही नहीं रह गया है, केवल रेप है तो नि‍म्‍न स्‍तर की ख़बर है, गैंगरेप है तो थोड़ा एवरेज है और गैंगरेप प्‍लस कोई अंग तहस-नहस कर दि‍या है, खून से लाश को सान दि‍या है तो ए ग्रेड की ख़बर है. ये मानसि‍कता हमारी बनाई हुई और मीडि‍या की परोसी हुई है. हि‍ट अच्‍छे मि‍ल जाते हैं, सर्कुलेशन बढ़ जाता है और टीआरपी ऑप पर पहुंच जाती है. इन सबको चुनौती देने एक और महारथी मैदान में आ चुके हैं. नाम है राज शेत्‍ये. पेशे से फोटोग्राफर राज ने हाल ही में एक फोटोशूट कि‍या है. जि‍समें एक लड़की को रेप पीड़ि‍ता के तौर पर दि‍खाया गया है. दो लड़के उसके आगे पीछे है और उसे दबोचे हुए है. एक उसके पैर चूम रहा है…

फोटो: साभार डेली मेल

अच्‍छे और बुरे की तुलना सुनी थी पर अब बलात्‍कार की घटनाओं की तुलना की जाती है. जैसे, एक और नि‍र्भया कांड… नि‍र्भया कांड से भी ज्‍यादा दर्दनाक है ये कि‍स्‍सा… दोहराई गई मोहनलालगंज जैसी क्रूरता… ये ख़बरों को बेचने का नया फंडा है…और ठीक भी है क्‍योंकि सुबह अख़बार पलटने वाला ढाई रुपए के बदले सबकुछ उच्‍चश्रेणी का पढ़ना ही पसंद करता है…वो चाहे बलात्‍कार ही क्‍यों न हो.  सामान्‍य छेड़छाड़ का तो अब कोई वजूद ही नहीं रह गया है, केवल रेप है तो नि‍म्‍न स्‍तर की ख़बर है, गैंगरेप है तो थोड़ा एवरेज है और गैंगरेप प्‍लस कोई अंग तहस-नहस कर दि‍या है, खून से लाश को सान दि‍या है तो ए ग्रेड की ख़बर है. ये मानसि‍कता हमारी बनाई हुई और मीडि‍या की परोसी हुई है. हि‍ट अच्‍छे मि‍ल जाते हैं, सर्कुलेशन बढ़ जाता है और टीआरपी ऑप पर पहुंच जाती है. इन सबको चुनौती देने एक और महारथी मैदान में आ चुके हैं. नाम है राज शेत्‍ये. पेशे से फोटोग्राफर राज ने हाल ही में एक फोटोशूट कि‍या है. जि‍समें एक लड़की को रेप पीड़ि‍ता के तौर पर दि‍खाया गया है. दो लड़के उसके आगे पीछे है और उसे दबोचे हुए है. एक उसके पैर चूम रहा है…

फोटो: साभार डेली मेल

Advertisement. Scroll to continue reading.

राज ने इस फोटो शूट को द रॉग टर्न शो नाम दि‍या है. आलोचकों का कहना है कि ये तस्‍वीरें 16 दि‍संबर को हुए नि‍र्भया कांड से प्रेरि‍त है. माइक्रोब्‍लॉग पर कि‍सी ने लि‍खा है कि ये बि‍ल्‍कुल ग़लत है. इससे बलात्‍कारि‍यों को लगेगा कि वो फैशनेबल स्‍टड हैं. पर फोटोग्राफर की अपनी सोच है और उनका कहना है कि वो रेप की भयावहता को तस्‍वीरों के माध्‍यम से दि‍खाने की कोशि‍श कर रहे हैं. उनके मुताबि‍क, अपनी इन तस्‍वीरों से वो समाज में एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जि‍समें लोग इस मामले पर आपस में बातें करे. हालांकि तस्‍वीरों पर आ रहे कमेंट का उन्‍होंने अभी तक कोई जवाब तो नहीं दि‍या है लेकि‍न अगर इसे जागरुकता फैलाने का वि‍कल्‍प माना जाने लगा तो आने वाले समय में फि‍ल्‍मों के साथ ही डायरेक्‍टर रेप भी करवाने लगेंगे और उसे शूट कि‍या करेंगे….क्‍योंकि फोटो देखने से अगर जागरुकता बढ़ती है तो सुनने और हाव-भाव से तो ये क्रांति बन सकती है.

पर सबसे बड़ी बात अगर जागरुक होने का कि‍सी का मन ही होता तो दि‍ल्‍ली गैंग रेप, मोहनलालगंज में 200 मीटर तक फैले खून और नंगी लाश, पेड़ पर टंगी बहनें, 6 साल की बच्‍ची की तकलीफ और मदरसे में गैंग रेप की खबर देखने और पढने के बाद जागरुकता आ चुकी होती… एक बात और आप भी यहीं हैं और मैं भी…देखि‍एगा 10 अगस्‍त के बाद 11 अगस्‍त को कई अखबारों और वेबसाइटों पर हेंडिंग होगी- राखी के दि‍न भी बहने सुरक्षि‍त नहीं…हुए इतने बलात्‍कार.

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेखिका भूमिका राय ईटीवी, दैनिक जागरण, अमर उजाला समेत कई संस्थानों में विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं. इन दिनों दूरदर्शन में कार्यरत हैं. उनका यह लिखा उनके ब्लाग बतकुचनी से साभार लिया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. सुमित

    November 29, 2014 at 9:48 pm

    बिलकुल सच लिखा है

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement