Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

गौरव सहाय जी न्यूज पहुंचे, सुशील सिंह और विद्याशंकर ने ए2जेड छोड़ा, न्याय सेतु से शशि भूषण हटे

गौरव सहाय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने जी न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत की है. गौरव सहाय ने डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सेल्स के पद पर ज्वाइन किया है. ए2जेड न्यूज चैनल से सूचना मिली है कि न्यूज हेड सुशील सिंह और पोलिटिकल एडिटर विद्याशंकर तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. ए2जेड न्यूज चैनल को आसाराम एंड कंपनी का चैनल माना जाता है. ये चैनल एकतरफा तौर पर आसाराम का गुणगान करता रहता है. चैनल के सीईओ कोई वेद शर्मा बताए जाते हैं.

<p>गौरव सहाय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने जी न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत की है. गौरव सहाय ने डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सेल्स के पद पर ज्वाइन किया है. ए2जेड न्यूज चैनल से सूचना मिली है कि न्यूज हेड सुशील सिंह और पोलिटिकल एडिटर विद्याशंकर तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. ए2जेड न्यूज चैनल को आसाराम एंड कंपनी का चैनल माना जाता है. ये चैनल एकतरफा तौर पर आसाराम का गुणगान करता रहता है. चैनल के सीईओ कोई वेद शर्मा बताए जाते हैं.</p>

गौरव सहाय के बारे में सूचना मिली है कि उन्होंने जी न्यूज के साथ नई पारी की शुरुआत की है. गौरव सहाय ने डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट सेल्स के पद पर ज्वाइन किया है. ए2जेड न्यूज चैनल से सूचना मिली है कि न्यूज हेड सुशील सिंह और पोलिटिकल एडिटर विद्याशंकर तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है. ए2जेड न्यूज चैनल को आसाराम एंड कंपनी का चैनल माना जाता है. ये चैनल एकतरफा तौर पर आसाराम का गुणगान करता रहता है. चैनल के सीईओ कोई वेद शर्मा बताए जाते हैं.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक न्याय सेतु से शशि भूषण पुरोहित ने इस्तीफा दे दिया है. वे अमर उजाला छोड़कर न्याय सेतु से जुड़े थे और मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभार देख रहे थे. बताया जाता है कि उन्होंने प्रबंधन की गलत नीतियों से तंग आकर न्याय सेतु का साथ छोड़ दिया. कुल्लू जिला के प्रभारी मुकेश मेहरा ने भी अभी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पूर्व भी सेतु के काँगड़ा जिला प्रभारी मुनीश बन्याल समेत पत्रकार विरेन कुमार और राकेश भारद्वाज दैनिक न्याय सेतु की कार्य प्रणाली को कोस कर इसका साथ छोड़ चुके हैं. पत्रकारों पर विज्ञापन के अतिरिक्त दवाब का असर ऐसा है कि इस समाचार पत्र में कई और  विकेट गिरने को तैयार हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो [email protected] पर मेल करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. NAVJEEVAN sharma

    August 7, 2014 at 5:56 am

    media line is a one way trafic so no body can knows when he/she kicked out. if somebody join media line such as a reporter u should must be know that u survive all the time but u did not get good response from media in future. my message to all indian new generation dont join media line. because in media u do good urside its ok for u but when u diappointed from media then u totaly hopeless.

  2. kishan shrimaan

    August 7, 2014 at 12:05 pm

    वाह! क्या रणनीति है दैनिक न्याय सेतु की। पेपर शुरू करने से पूर्व इस बात पर मंथन चलता रहा कि किस प्रकार से प्रदेश में अच्छे-खासे चल रहे समाचार-पत्रों के जुझारू पत्रकरों को तोड़कर अपने ग्रुप में शामिल किया जाए। इसके लिए उन्हें कई सबजबाग दिखाए गए। लेकिन इतने कम समय में ही कुछ लोगों का ग्रुप छोड़कर जाना दुःखद घटना है। इस घटना से कुछ लोग तो निपट लेंगे लेकिन कुछ का क्या हो!

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement