Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

अस्पताल से घर लौटे राणा यशवंत ने सबको कहा ‘थैंक्यू’!

जीवन सांसों का सिलसिला है. बहुत अनिश्चित भी. एक डोर टूट जाए तो जीवन ठहर जाता है. लेकिन सांसों की डोर से कहीं मजबूत होते हैं- मोह, प्रेम, स्नेह, आशीर्वाद, शुभकामना, शुभेच्छा, सदभावना के धागे. जहां जीवन की डोर कमजोर पड़ती है, ये धागे तुरपाई, सिलाई, रफू कर जीवन के ताने-बाने को आगे बढा देते हैं. पिछले ६ दिनों में इस बात पर यकीन हो गया है.

पहली बार ये महसूस हुआ कि आप सबों के कितने बड़े संसार ने मुझे अपने अंदर जगह दी है. आप सबों के किस अपार प्यार, अपनापा, आत्मीयता के लायक बन सका हूं मैं. पास और दूर की अनमोल दुआओं को कवच बनते महसूस किया. देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आते फोन,आपके जज्बात की गवाहियां देते रहे और इष्ट-मित्रों का तांता लगा रहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस परिवार में जीता-मरता हूं- इंडिया न्यूज, उसे खुद पर मरते-मिटते देखा. मेरी पल-पल चिंता और पहर-पहर ख्याल इंडिया न्यूज ने रखा. आंखों के लाल डोरों में बहुत सारा प्यार देखा. हमेशा नाज़ रहेगा इस परिवार पर.

मैंने जीवन को बड़ी या या छोटी उम्र की नजर से कभी नहीं देखा, अच्छा या खराब के पैमाने से ही नापा-तौला, जाना. रिश्ते-नाते, उत्तरदायित्व-मर्यादाएं, प्रेम-समर्पण, सारे इसी लिहाज से निभाए. कभी प्रतिफल नही सोचा. लेकिन, मैंने, मेरे किए से कई गुना ज्यादा पा लिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरी खैरियत जानने अस्पताल आते-जाते सैकड़ों में कइयों के चेहरे पहचाने नहीं थे, सब अपने थे. शायद शब्द हैं नहीं, मेरी भावनाओं को रख पानेवाले.

आप सबके लिये कोई भी औपचारिक शब्द ओछा होगा. कुछ नहीं कह सकता. जैसे मैंने आपको समझा, आप मुझे समझ रहे होंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जीवन वही जीता है, जो जीवन को अपने अधिकार में रखने का साहस रखता है. मैंने शायद ऐसा ही किया. एक पल के लिए भी ना डरा, ना होश गंवाया. जीवन सांसों का सिलसिला है. बहुत अनिश्चित भी, लेकिन इसका हर सिद्धांत बदला जा सकता है- यह भी सही है.

मैं ऐसी औपचारिकताओं के सदैव विरुद्ध रहा, लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी है कि, चुप रह जाऊं, सपाट हो जाऊं, तो जीवन भर अपनी नजरों में किसी गुनाहगार की तरह रहूंगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सौजन्य : फेसबुक

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. Xyz

    December 4, 2018 at 8:05 pm

    Yashvant Jee Sabhi ke subhkaamnayein Sample Saath Hai, Insaan ke Achhe karm uske kaam aate hai, isliye hum Sabhi Ko is par dhyaan Dena chahiye, baat badi hai sochiyega

  2. khalid rashid

    December 5, 2018 at 7:45 am

    राणा जी आप केवल स्वस्थ होकर नहीं बल्कि नवविचारो से और अधिक उर्जावान होकर अर्थपूर्ण सकारात्मक पत्रकारिता को समर्पित होने के लिए फिर से जूझने घर लौटे हैं। ईश्वर का असीम धन्यवाद । आप पूरी तरह स्वस्थ रहें ये कामना है और विनती है आपसे कि आगे से ज्यादा लोड न लें खासकर अपने उन विचारों को इधर उधर ज़रुर निकाल दें जो हृ्दय की धमनियों में तनाव भरा अवरोध भर देती है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement