Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार सभी नागरिकों को प्रति माह 15,000 रुपये ट्रांसफर करे!

भारत के गरीब नागरिकों पर कोविद-19 महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए भारतीय वित्त मंत्रालय ने 1.7 लाख करोड़ का पैकेज का घोषित किया हैं I लेकिन सोशल सिक्यूरिटी नाउ (SSN) का कहना हैं कि यह पैकेज अपर्याप्त और अपमानजनक है क्योंकि इसके तहत लाभार्थियों के खाते में मात्र 1000 रुपए ही प्रतिमाह हस्तांतरित किया जा सकेगा, जो संकट से जूझने के लिए बिलकुल ही काफी नहीं हैंI

सोशल सिक्यूरिटी नाउ, नागर संस्थानों और अनौपचारिक श्रमिक संगठनों का एक राष्ट्रीय नेटवर्क हैंI प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, और श्रम मंत्रालय को आज एक याचिका भेजते हुए सोशल सिक्यूरिटी नाउ ने मांग की हैं कि अगले तीन महीनों के लिए सभी वयस्क नागरिकों के खाते में 15,000 रुपये हस्तांतरण किया जाय।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस याचिका में 900 से भी अधिक लोगो ने हस्ताक्षर किया हैं जिसमें ट्रेड यूनियन एवं मेहनतकश संगठनों के प्रतिनिधि जैसे एटक, एआईसीसीटीयु, युटीयुसी, सेवा (केरल), नेशनल डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन, महिला किसान अधिकार मंच, नेशनल अलायन्स फॉर पीपल्स मूवमेंट, विदर्भ मोलकरीण संगठना, एनसीसीआरडब्लू, इत्यादि शामिल हैं I इनके अलावा अर्थशास्त्री अरुण कुमार, बिस्वजीत धर, साहित्य आलोचक हिरेन गोहाई, समाजशास्त्री नंदिनी सुंदर, सतीश देशपांडे, नारीवादी विद्वान निवेदिता मेनन, राजनीतिक वैज्ञानिक आदित्य निगम और अन्य लोगो ने भी याचिका में हस्ताक्षर किया हैं I

याचिका में सोशल सिक्यूरिटी नाउ का कहना हैं कि इस मोड़ पर संगठित-असंगठित या बीपीएल-एपीएल के बीच का अंतर प्रशासनिक रूप से स्थापित करना एक बोझिल काम हैं और इसलिए बिना किसी भेदभाव के यह स्थानांतरण सार्वभौमिक (यूनिवर्सल) रूप से किया जाना चाहिए। याचिका में यह भी कहा गया है कि ऐसे सार्वभौमिक स्थानांतरण से मेहनतकशों का वित्तीय सशक्तिकरण होगा और उन्हें दैनिक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए, किराया, बिजली, पानी,दवाई, मोबाइल शुल्क, कपड़े और अन्य आवश्यक दैनिक खर्चों का भुगतान करने में कुछ मदद मिलेगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

याचिका में आगे यह मांग की गई हैं कि देश में लगभग 25 करोड़ ही राशन कार्ड धारक हैं; वर्त्तमान हालत को देखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) तक सभी लोगों की पहुँच होनी चाहिएI महामारी की अवधि के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री सबको मिलनी चहिये, भले वो बीपीएल या एपीएल में शामिल हो या न होI

याचिका में उल्लेख किया गया हैं कि राहत प्लान के लिए संसाधन जुटाने के लिए हर बड़ी कंपनी को कम से कम 50% सीएसआर फंड एक अलग अकाउंट में जमा करने को कहा जायI

Advertisement. Scroll to continue reading.

“कोरोना योद्धाओं” के लिए 50 लाख की बीमा योजना की सराहना करते हुए सोशल सिक्यूरिटी नाउ ने कहा है कि सभी कोरोना वायरस परीक्षण निशुल्क किए जाने चाहिए – चाहे वे सार्वजनिक या निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में आयोजित किए जा रहे हो।

याचिका में जोर दिया गया है कि जहां पूरी आबादी को कोविद-19 संकट के कहर से बचाने की जरूरत है, वहीं प्रवासी श्रमिकों, बेघर महिलाओं (विशेषकर महिला मुखिया परिवारों एवं एकल महिलाओं), यौनकर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को राहत पैकेज में पूर्ण रूप से शामिल करने का भरपुर प्रयास किया जाएI कमजोर समुदायों की विशिष्ट आवश्यकताओं की देखभाल के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए। अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए अलग क्लीनिक की सुविधा मुहैया करवाना इस समय बेहद जरूरी होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सार्वजनिक भवन और सुविधाएं – जैसे कि सामुदायिक भवन, पंचायत, स्कूल, एसी ट्रेन कोच आदि का उपयोग बेघर, प्रवासी श्रमिकों और अन्य आपदाग्रस्त वर्गों को तुरंत आश्रय और भोजन प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।

सोशल सिक्योरिटी नाउ 500 से भी अधिक संगठनों का एक दशक पुराना मंच है – जिसमें ट्रेड यूनियन, नारीवादी संगठन, दलित अधिकार संगठन, महिलाएं, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य अभियान संगठन और अन्य शामिल हैं – जो भारत में सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के लिए अभियान चलाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

The government must transfer at least Rs.15,000 per month to all citizens of the country!

While taking note of the 1.7 lakh crore package announced by the Finance Minister to mitigate the impact of COVID-19 pandemic on the poor in India, Social Security Now (SSN) said that the package is inadequate and disrespectful to the recipients as it involves transfer of less than Rs.1000 a month to their accounts and justifies payment of wages less than minimum wages.

SSN, a national network of civil society and informal worker organisations, submitted a petition today to the Prime Minister’s Office and the Ministries of Health and Labour, demanding transfer of Rs.15,000 to all citizens, for next three months.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The petition was signed by more than 900 people including representatives from trade unions & working peoples organisations such as AITUC, AICCTU, UTUC, SEWA-Kerala, National Domestic Workers Union, Mahila Kisan Adhikar Manch, National Alliance for Peoples Movement and prominent people including economist Arun Kumar, Biswajit Dhar, literary critic Hiren Gohain, sociologist Nandini Sundar, Satish Deshpande, feminist scholar Nivedita Menon, political scientist Aditya Nigam and others.

The petition said that at this juncture, a distinction between organised-unorganised or BPL-APL is administratively cumbersome to establish and therefore the transfer must be made universally without any discrimination. This will empower the vulnerable working population and give them money to buy daily food items, paying for rent, electricity, water, mobile charges, clothing and other essential daily expenses, the petition said.

Advertisement. Scroll to continue reading.

The petition further demanded that since there are only about 25 crore ration card holders in the country, the Public Distribution System must be accessible to all people, irrespective of BPL or residential status, to procure essential food items during the period of pandemic.

The petition also said Government must ask companies to deposit at least 50% of the CSR funds in an account earmarked for such relief purposes.

Advertisement. Scroll to continue reading.

While lauding the Government for introducing Rs.50 lakh insurance cover to the Corona warriors, the petition urged the Government that all coronavirus tests must be made free – whether they are conducted in public or private hospitals and labs.

The petition emphasised that while the entire population needs to be protected from the ravages of the COVID19 crisis, appropriate mechanisms must be developed to ensure proper inclusion of migrant workers, homeless, women – especially female headed households and single women, sex workers, senior citizens, children and other vulnerable sections in relief packages. Special steps must be taken to take care of the specific needs of the vulnerable communities. Separate clinics or timings for ensuring safe deliveries in hospitals would be of paramount importance. Public buildings and facilities – such as schools, panchayats, AC train coaches etc can be used to provide immediate shelter and food to the homeless, migrant workers and other distressed sections.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Social Security Now (SSN) is a decade old platform of more than 500 organisations – including trade unions, feminist organisations, Dalit rights organisations, women, farmers and others – that campaigns for universal social security coverage in India.

प्रेस विज्ञप्ति

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Ashutosh Kumar

    April 4, 2020 at 12:11 pm

    Good suggestion it will help

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement