अपने चैनल स्वराज एक्सप्रेस के कर्मियों की सेलरी हड़पने वाले गुरदीप सप्पल कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के दिन 26 नवंबर को हाजिर नहीं हुए. सप्पल के अलावा सिद्धार्थ कपूर समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. कपूर भी कोर्ट नहीं पहुंचा.
अमृता राय का कहना है कि वे कंपनी से इस्तीफा दे चुकी हैं. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 3 दिसंबर तय की है.
इस बीच खबर है कि पीएफ हड़पने का भी मामला सामने आया है. इसके चलते पीएफ कमिश्नर ने डबल टिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों को नोटिस भेजा है. यही कंपनी स्वराज एक्सप्रेस चैनल का संचालन करती रही है. कंपनी ने अपने चैनल कर्मियों को कोई भी एप्वाइंटमेंट लेटर नहीं जारी किया. प्रबंधन ने लेबर लॉ का अनुपालन नहीं किया.
एक अन्य खबर के मुताबिक विनोद दुआ की भी सेलरी हड़पी गई है. विनोद दुआ स्वराज एक्सप्रेस में कंसल्टिंग एडिटर थे. उनकी मार्च की सेलरी नहीं मिली है. इसके चलते वह भी केस करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-
One comment on “सेलरी हड़पने वाले सप्पल और कपूर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए”
Gurdeep is proved himself a crook. Violated all labour laws and behaved lika a fascist and dictator. He must be taught a lesson for his lifetime. Adopting all dirty tactics to break the workers unity for the owners and financer of the channel Double tick media private limited running several universities in MP and Jharkhand. In favour of publication.