वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, ग़रीबों के मसीहा बनकर उभरे स्टार सोनू सूद, संगीत की सनसनी पहाड़ की आवाज़ जुबिन नौटियाल, भारतीय क्रिकेट की शान गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने एक आनलाइन आयोजन के जरिए उत्तराखंड राज्य के हर ज़िले को उनका स्थानीय न्यूज़ पोर्टल समर्पित किया.
आपकी आवाज़ आपके द्वारा सरकार तक के स्लोगन के साथ शुरू किए गए जिलावार स्थानीय पोर्टल के जरिए लोग उन चीजों को प्रकाश में लाएंगे जिसे मुख्यधारा की मीडिया के लोग तमाम किस्म के दबावों-प्रलोभनों के चलते इग्नोर कर देते हैं. संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें-
One comment on “नायाब प्रयोग : उत्तराखंड के हर जिले को उसका स्थानीय न्यूज पोर्टल समर्पित, देखें वीडियो”
न्यूज़ नेशन के ग्राफ़िक्स डिपार्टमेंट में कोरोना फ़ैल गया है ! हेड अनंत सुधाकर और उनका चमचा हिमांशु कौशिक दोनों ने बिना कोई रूल रेगुलेशन माने पार्टी की और दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए . जिससे ग्राफ़िक्स में सब को खतरा हो गया है . और मैनेजमेंट ने साफ बोल दिया है वो टेस्ट नहीं कराएँगे क्युकी इससे मरीजों के नंबर बढ़ेंगे और चैनल हाईलाइट होगा . काफी सारे ग्राफ़िक्स वालो में सिम्पटम्स हैं लेकिन वो नौकरी के डर के आगे चुप हैं