Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तराखंड

हरिद्वार के दुःख!

सुशील उपाध्याय-

बेपनाह उम्मीदें और बूढ़ी आंखों में बेबसी के आँसू… हरिद्वार बस स्टैंड पर अक्सर एक महिला मिल जाती है। 5 फीट से भी कम कद, इतनी पतली काया कि बमुश्किल 30-35 किलो वजन होगा। बरसों पुरानी धोती पहने, उसी का एक टुकड़ा सिर पर बांधे, बगल में एक पुराना थैला, जैसे बरसों की संचित पूंजी हो, लाठी के सहारे यहां से वहां आती-जाती और कभी-कभी एकदम किनारे पर चुपचाप बैठी हुई, जैसे किसी के आने का इंतजार कर रही हो। स्टैंड पर आने वाली हर बस उसके लिए उम्मीद लेकर आती है और खाली होकर नाउम्मीदी दे जाती है। उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। पर, 70-75 साल की तो होंगी ही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं बस से उतरा तो अचानक मिल गई। पास आकर बोली कि एक कप चाय पिलवा दे। ये महिला भिखारी नहीं है। मांगती है, लेकिन खाना खाने के लिए। इससे ज्यादा नहीं मांगती। कोई परिवार या कोई बेटा-पोता ही इसे यहां छोड़ कर गया होगा। वह कौन-सा समाज रहा होगा, कौन लोग रहे होंगे जो इतनी बड़ी उम्र की महिला को इस स्थिति में शहर में छोड़कर चले गए होंगे! यह बूढ़ी अम्मा किसी दिन ऐसे ही अपनी यात्रा पूरी कर लेगी और किसी नजदीकी थाने में लावारिस में दर्ज हो कर इसका अंतिम संस्कार भी हो जाएगा। कोई नहीं होगा जो याद करेगा या माँ-दादी को याद करके रो देगा।

हरिद्वार शहर में ऐसे एक-दो नहीं, पचासों लोगों को आसानी से देखा जा सकता है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम (वे खुद को सतगुरु भी कहते हैं इसलिए महल जैसे भव्य आश्रम में रहते हैं) के कोने पर घाट के बराबर में एक और महिला बैठी रहती है। ये महिला अपने आसपास पुराने कपड़े, बोतले, टूटे-फूटे बर्तन और भी न जाने क्या-क्या इकट्ठा करके रखती है। इस महिला ने इतना पुराना सामान, बल्कि कूड़ा, इकट्ठा किया हुआ है कि अक्सर लोग इसे परेशानी की तरह देखते हैं। इसे कई बार इस जगह से हटाया जा चुका है, लेकिन फिर यह यहीं आकर बैठ जाती है। चाहे बारिश हो, ठंड हो, लू चल रही हो, इसी ठिकाने पर जमी रहती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कभी लगता है, इसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, लेकिन कभी-कभी सही जवाब देती है और ये जो कुछ बताती है, वो इतना पीड़ादायक है कि हमें खुद के इंसान होने पर नफरत होगी। नगर निगम के लोग हटाने आते हैं तो महिला कहती है, मैं यहां से नहीं हटूंगी। मेरा बेटा लेने आएगा। अगर मैं यहां नहीं मिली तो वो मुझे कहां ढूंढेगा! फिर वो पूछती है, तुम लोगों को मिला था क्या मेरा बेटा! फिर उसकी आँखों में बेबसी और नाउम्मीदी के मोती चमकने लगते हैं। कोई बेटा तो रहा होगा जो इसे यहां छोड़ कर गया है। जो छोड़कर गया है, वो लेने तो नहीं आएगा। पर, इसे यकीन है कि वो आएगा। ये आज भी उसी समय में अटकी है। मरने तक अटकी रहेगी। वैसी भी, मन को समझाना इतना आसान कहाँ है।

रिश्तों और परिवारों के भीतर की इस गंदगी (बूढ़े परिजनों को अनजान जगहों पर छोड़कर गायब होने की सोच ) का एहसास हमें उतनी गंभीरता से नहीं होता, जितना कि होना चाहिए। वजह, अभी तो हम शिवलिंग ढूंढने और मस्जिदों को बचाने की मुहिम पर निकले हुए हैं। बूढ़े मां-बाप का क्या करना, उन्हें तो मरना ही है। हरिद्वार में छोड़कर जाने का भी पुण्य ही मिला होगा शायद ! और भी जितनी कहानियां जोड़ना चाहें, वे हमारे आसपास ही मौजूद हैं। जैसे ही हरिद्वार, ऋषिकेश में पर्यटन सीजन में लोगों की आवाजाही बढ़ती है तो ऐसे अनेक बुजुर्ग यहां दिखने लगते हैं जिनके धूर्त परिजन उन्हें धोखा देकर छोड़ गए हैं। इनमें से ज्यादातर को नहीं पता, वे कहां से आये हैं, उन्हें कहाँ जाना है। अपने बच्चों के नाम तक याद नहीं रहते। बस, इतना ही याद रहता कि बेटा आएगा और वापस ले जाएगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक बेहद बुजुर्ग आदमी पुरानी टीशर्ट और बड़ा सा निकर पहने हुए हरिद्वार बस अड्डे पर घूम रहा है। वह कई बसों में चढ़ चुका है और हर एक बस कंडक्टर उसे नीचे उतार देता है। वो सुबह-सुबक कर रोने लगता है। यह सिलसिला कई दिन से चल रहा है। और आगे भी न जाने कितने दिन तक चलेगा। सहज जिज्ञासा भाव से जानने की कोशिश करता हूं कि आखिर हुआ क्या है! इस आदमी को बस इतना ही पता है कि उसे अपने शहर जाना है, बच्चों के पास जाना है, लेकिन वह शहर कौन सा है और वे बच्चे कौन से हैं, इसे याद नहीं है।

कुछ कंडक्टर दयालु प्रकृति के हैं, वे इस आदमी के खाने का ध्यान रख रहे हैं। जगह का पता लग जाए तो शायद वे इसे उस शहर तक छोड़ भी देंगे, लेकिन तब तक उस दिन का इंतजार करना होगा जब तक कि ये अपने शहर और घर का सही-सही पता बता सके। जिसकी सम्भावना कम ही है। बीतते वक्त के साथ मौजूदा दिनचर्या ही इस आदमी की नियति बन जाएगी। तब ये आज के जितना बैचेन और बदहवाश नहीं दिखेगा। चुप होकर किसी कोने में बैठा रहेगा। स्मृतियों का बोझ ढोता रहेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हर रोज हजारों लोग बसों में सवार होंगे और उतरेंगे। उन्हीं लोगों में ये आदमी किसी अपने को तलाशते हुए एक दिन जिंदगी की जंग हार जाएगा। इन घटनाओं को आप मनुष्य के अनैतिक, स्वार्थी और धूर्त होने के साथ जोड़ कर देख सकते हैं, लेकिन क्या कोई वैकल्पिक समाधान भी है ? है तो, मगर जिन्हें समाधान करना है, उन्हें लगता हर महीने कुछ किलो फ्री राशन से जिंदगी धुंआधार दौड़ने लगती है।

सुशील उपाध्याय
9997998050

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Prashant

    May 27, 2022 at 12:17 pm

    Shayad ye sirf haridwar ka dukh nahi balki pure Desh ka dukh hai.
    kaise kisi ki samvedna itani mar jaati hai. Jin logo ne apno ko (jyadatar Maa- Baap) ko aise marne ko chhor diya wo shayad dharti par janwaron ki nayee prajati hai.
    Aise bichade huye buzurg logo ki aatma se nikalne wali “aah” inke pano hi nahi hamre samaj ko bhi lagegi.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement