कोरोना काल में बहुतों की नौकरियां गईं हैं. पर कुछ सेक्टर अच्छे खासे फले-फूले हैं. स्वास्थ्य बीमा फील्ड इन्हीं में से एक हैं. कोरोना के भय ने लोगों को स्वास्थ्य बीमा लेने पर मजबूर कर दिया. बावजूद इसके भारत में स्वास्थ्य बीमा लेने वालों की संख्या बहुत कम है. ग्रामीण आबादी तो इससे अछूती है. शहरों में भी सौ में से तीन लोग ही बीमित हैं.
केअर स्वास्थ्य बीमा कंपनी के टेरेटरी हेड दीपक शर्मा से इस फील्ड में करियर की संभावनाओं को लेकर भड़ास एडिटर यशवंत ने बातचीत की.
दीपक शर्मा का कहना है कि परंपरागत शब्दों में जिन्हें एजेंट कहा जाता है, उन्हें हम लोग हेल्थ प्लानर कहते हैं. इस पद पर उन लोगों की नियुक्ति की जाती है जिनका सामाजिक दायरा ठीकठाक हो. अगर आप सोशली एक्टिव हैं और आपके ढेर सारे संपर्क हैं, अपनी बात अच्छे से समझा सकने की क्षमता रखते हैं तो ये फील्ड आपका वेलकम करेगा. बीमा नियामक इरडा की गाइडलाइन के मुताबिक पंद्रह फीसदी मानदेय हेल्थ प्लानर को दिया जाता है. अगर हेल्थ प्लानर कोई एक स्वास्थ्य बीमा कराता है तो उसे हर साल बीमा राशि का पंद्रह फीसदी मिलेगा.
इस फील्ड में करियर की खासियत ये है कि इसमें कोई ड्यूटी आवर नहीं होता. आप घर से सब कुछ करते हैं. सारा काम आनलाइन है.
देखें पूरा इंटरव्यू-
स्वास्थ्य बीमा फील्ड को समझने के लिए ये बातचीत भी देख सकते हैं-
One comment on “स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में करियर की संभावनाएं असीम है, देखें वीडियो”
पत्रकारिता छोड़ स्वास्थ्य बीमा बेच रहे पत्रकार