आज के दौर में जब खाना पानी हवा सब अशुद्ध और जहरीले हो चुके हैं, हर ओर केमिकल का बोलबाला है, ऐसे में कब किसे कैंसर हो जाए, कब किसकी किडनी-लीवर फेल हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है.
कोई बीमार हो जाता है तो उस पर कितने लाख रुपये खर्च हो जाएंगे, इसका भी ठीकठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
ऐसे में एक ही रास्ता बचता है. अपनी गाढ़ी कमाई में से पैसे निकाल कर खुद का और पूरे परिवार का हेल्थ बीमा करा लिया जाए.
इसी मुद्दे पर केअर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के टेरेटरी हेड दीपक शर्मा से भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह ने बातचीत की.
देखें वीडियो-
इन्हें भी पढ़ें-