नए लांच होने वाले चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ ने हेमंत घई को शेयर बाज़ार सेक्शन का हेड बनाया है। उनका पद है- न्यूज़ डायरेक्टर (स्टॉक्स, जनरल मार्केट और बिजनेस सेगमेंट)। हेमंत घई ‘सीएनबीसी आवाज’ बिज़नेस चैनल में सत्रह साल तक कार्यरत रहे।
भारत एक्सप्रेस चैनल के साथ दीपक चौरसिया भी जुड़ने जा रहे हैं। लम्बे समय से आराम कर रहे दीपक एक नये लाँच होने वाले चैनल को स्थापित करने का काम करेंगे। दीपक ने कई चैनलों को सफलतापूर्वक बड़ी ऊँचाई दी और जन-जन में पहचान दिलाई। ये अलग बात है कि उनके ख़ुद के हिस्से चैनलों से अलगाव आया। भारत एक्सप्रेस में दीपक चौरसिया का पद कंसल्टिंग एडिटर का होगा।
View Comments
ये वही दीपक चौरसिया हैं जो शराब पीने के बाद टुल्ल होकर खबर पढ़ने आ गए थे।
ये वही दीपक चौरसिया हैं जो अंतरिक्ष यात्री की ड्रेस पहनकर खबर पढ़ने आ गए थे।
ये वही दीपक चौरसिया हैं जो शाहीन बाग आंदोलन के दौरान सुधीर चौधरी को लेकर मौके पर पहुंचे तो उनको घुसने नहीं दिया गया था।
अब चैनल उपेंद्र राय का उनकी मर्जी चाहे जिसे रखें।
पूरी टीम को शुभकामनाएं। बाकी देखने के बाद।
शुभकामनाएं