Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

सब जानते हैं कलहंस का असली धंधा क्या है, उस कुमार सौवीर से तो बाद में निपट लूंगा : हेमंत तिवारी

 

: जो मनमर्जी और गुण्‍डागर्दी का कड़ा विरोध करे, वही सबसे बड़ा गुण्‍डा : मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकार समिति में गुण्‍डागर्दी पर हेमन्‍त तिवारी की नई व्‍याख्‍या : 25 तक कोई फैसला नहीं हुआ तो 27 को होगी फैसलाकुन बैठक :

लखनऊ : हम आपको बताये दे रहे हैं वह फोन वार्ता का लब्‍बोलुआब, जो शरत प्रधान और हेमन्‍त तिवारी के बीच हुई थी। बातचीत का मकसद था उप्र मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकार समिति का बरसों से लटका चुनाव और उस पर कुण्‍डली पर बैठे तथाकथित और खुद को दिग्‍गज कहलाते नहीं थकते पत्रकार। परसों शाम मुख्‍यमंत्री कार्यालय एनेक्‍सी वाले मीडिया सेंटर में शरत प्रधान ने वहां मौजूद पत्रकारों को उस बातचीत का मोटी-मोटा ब्‍योरा सुनाया।

 

: जो मनमर्जी और गुण्‍डागर्दी का कड़ा विरोध करे, वही सबसे बड़ा गुण्‍डा : मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकार समिति में गुण्‍डागर्दी पर हेमन्‍त तिवारी की नई व्‍याख्‍या : 25 तक कोई फैसला नहीं हुआ तो 27 को होगी फैसलाकुन बैठक :

लखनऊ : हम आपको बताये दे रहे हैं वह फोन वार्ता का लब्‍बोलुआब, जो शरत प्रधान और हेमन्‍त तिवारी के बीच हुई थी। बातचीत का मकसद था उप्र मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकार समिति का बरसों से लटका चुनाव और उस पर कुण्‍डली पर बैठे तथाकथित और खुद को दिग्‍गज कहलाते नहीं थकते पत्रकार। परसों शाम मुख्‍यमंत्री कार्यालय एनेक्‍सी वाले मीडिया सेंटर में शरत प्रधान ने वहां मौजूद पत्रकारों को उस बातचीत का मोटी-मोटा ब्‍योरा सुनाया।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शरद: क्‍या चल रहा है हेमन्‍त ?
हेमन्‍त: आजकल तो बस मौज ही मौज चल रही है। आइये, मैंने महफिल सजा रखी है।

शरद: लेकिन उप्र मान्‍यताप्राप्‍त पत्रकार समिति का क्‍या चल रहा है ?
हेमन्‍त: चकाचक, क्‍यों कोई दिक्‍कत है क्‍या?

Advertisement. Scroll to continue reading.

शरद: अरे यार, तीन साल हो चुका है, लेकिन तुम चुनाव क्‍यों नहीं करा रहे हो ? जबकि नियमानुसार बहुत पहले ही यह चुनाव हो जाना चाहिए। आखिर क्‍या चाहते हो तुम ? यह हम पत्रकार बंधुओं की कमेटी है, तुम्‍हारा जेबी संगठन नहीं। जिसे तुम जैसा चाहो, घुमाते-नचाते रहो। अरे कोई कानून-कायदा भी होता है। तुमने तो बिलकुल मजाक ही बना रखा है इस समिति को। जिस भी ओर देखो, थुक्‍का-फजीहत ही हो रही है तुम्‍हारी भी हो और समिति की भी। और तुम हो कि बिलकुल इस समिति की कुर्सी पर कुण्‍डली मारे बैठे हो। यह क्‍या तरीका है ?
हेमन्‍त: अरे मैं तो कब से तैयार हूं कि समिति का चुनाव कराय लिया जाए। लेकिन कुछ गुण्‍डे ही अपनी गुण्‍डागर्दी पर आमादा है। न कुछ करते हैं और न किसी को करने देते हैं। आखिर मै अकेली नन्‍हीं जान क्‍या-क्‍या करूं? किस-किस से जूझूं?

शरद: लेकिन गुण्‍डा कौन है, जो गुण्‍डागर्दी करके समिति के चुनाव को कराने में अड़ंगा लगा रहा है?
हेमन्‍त: अरे वही, आप तो जानते ही हैं उसे

Advertisement. Scroll to continue reading.

शरद: कौन?
हेमन्‍त: कुमार सौवीर, और कौन

शरद: क्‍यों, कुमार सौवीर ने क्‍या किया?
हेमन्‍त: अरे यह पूछिये कि क्‍या-क्‍या नहीं किया। मेरे खिलाफ क्‍या-क्‍या नहीं प्रोपेगण्‍डा किया। वही तो सब सरभण्‍ड किये दे रहा है। वरना मैं तो दो साल पहले ही समिति का चुनाव करवा चुका होता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शरद: कोई भी गुण्‍डागर्दी नहीं कर रहा है। अब सीधे-सीधे यह बताओ कि चुनाव कब करा रहे हो ? हम लोग इस वक्‍त एनक्‍सी के मीडिया सेंटर में मीटिंग कर रहे हैं इस वक्‍त।
हेमन्‍त: मुझे भी पता चला था, इसीलिए मैंने अपनी अलग मीटिंग अपने घर में करनी शुरू कर दी है। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि समिति का क्‍या किया जाए।
शरद: देखो, साफ बात है कि अगर तुम 25 जुलाई को समिति की एजीएम नहीं बुलाते हो, तो हम लोग 27 जुलाई को मीटिंग बुला कर नये चुनाव का ऐलान कर देंगे। फिर तुम जाने और तुम्‍हारा काम-धाम। (फोन कट गया)

यह है वरिष्‍ठ पत्रकार शरद प्रधान और हेमन्‍त तिवारी के बीच हुई टेलीफोन पर हुई बातचीत का मोटी-मोटा ब्‍योरा। इस बातचीत का खुलासा शरद प्रधान ने परसों शाम को मुख्‍यमंत्री कार्यालय एनेक्‍सी मीडिया सेंटर में किया था, जब समिति का चुनाव न कराने से भड़के पत्रकारों ने इसी मसले पर मीटिंग बुलायी थी। इसके पहले भी अनेक जगहों पर नोटिसें चस्‍पां की गयी थीं, लेकिन हेमन्‍त तिवारी एण्‍ड कम्‍पनी ने उसे हर जगह से फाड़ दिया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खैर, तय हुआ है कि कल यानी 25 जुलाई तक कोई नतीजा नहीं निकलता है तो 27 जुलाई को मीडिया सेंटर में नयी समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उधर कुछ और लोगों ने हेमन्‍त तिवारी और उसके समर्थकों से बातचीत की। उनमें से एक से तो साफ कहा कि अब जरा मैं अपने निजी मामलों से निपट लूं फिर निपटूंगा उस कुमार सौवीर से निपट लूंगा। एक ने तो यहां तक कह दिया गया है कि अब कुमार सौवीर को सावधान हो जाना चाहिए। मामला खतरनाक होता जा रहा है। बड़े ऊंचे लोग लग गये हैं अब।एक मित्र ने बताया कि हेमन्‍त तिवारी ने कुमार सौवीर को ठिकाने लगाने की व्‍यवस्‍था कर ली है। उसका कहना था कि पुलिस महकमें में चूंकि उसके कई बड़े अफसर हैं और कई बड़े अपराधियों से भी हेमन्‍त के करीबी रिश्‍ते हैं, इसलिए कुमार सौवीर की शामत अब शायद आने ही वाली है। हाय अल्‍लाह। न जाने क्‍या होने वाला है अब।

लेखक कुमार सौवीर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनका यह लिखा उनके फेसबुक वॉल से लिया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये भी पढ़ें…

के. विक्रम राव, हेमन्‍त तिवारी और सिद्धार्थ कलहंस जैसों को दूर रखना अन्यथा पूरा मिशन तबाह कर देंगे

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

शाहजहांपुर पहुंचे पत्रकार कुमार सौवीर, पढ़िए उनकी लाइव रिपोर्ट : अपराधी सत्ता, नपुंसक पुलिस, बेशर्म पत्रकार…

xxx

अपने सम्मान समारोह में बोले कुमार सौवीर- ”पत्रकारिता को चाटुकारिता न बनाया जाए”

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. vishal srivastav

    July 26, 2015 at 2:46 pm

    पत्रकारिता के ये सारे क्रांतिवीर दोगले हैं
    वैसे तो बहुत जूनियर हूँ इन दिनों लखनऊ में जो कुछ ये जो चल रहा है वो कतई ठीक नहीं . … सौवीर ने जो ये मैपुलेटेड स्क्रिप्ट लिखी है वह सिर्फ गंदे तरीके से विवाद फैलाया जाने का षड़यंत्र है.. अगर असलियत सामने लानी है तो यशवंत को टेप का आडियो जारी करना चाहिए …सौवीर और सरद प्रधान खुद ही एक्स्पोस्ज हो जायेंगे.
    जिस समय ये बात हो रही थी वहां कई पत्रकार थे जो इस बात की तस्दीक करेंगे कि वे बाते पूरी तरह सही नहीं हैं .जहाँ तक मेरी जानकारी है इस समिति का कार्यकाल 3 साल का होता है और तीसरा साल पूरा होने वाला है.. क्या समिति के संविधान के तहत एजीएम की बैठक बुलाने के लिए कोई चिट्ठी किसी क्रन्तिकारी की तरफ से अब तक गयी या कोई नियम सम्मत प्रक्रिया अपनाई गयी ? क्या इन क्रन्तिकारी पत्रकारों ने कभी कार्यकारिणी के बैठक बुलाने के लिए कुछ मांग की?
    हेमंत तिवारी तो जो हैं सो हैं, सत्ता से नजदीकी इनकी छिपी बात नहीं ,मगर ये दलाल सरद प्रधान किससे कम है ? हजरत गंज के सुन्दरीकरण में इसने कितनी दलाली खायी ये सब जानते हैं. किसके सुख दुःख पर गया कभी सिर्फ सुनीता एरोन को छोड़ कर ? उनके साथ मिल कर कितना बड़ा रैकेट चलाता है कि 3-3 फार्म हॉउस बना लिए? किस जरिये से इसने संपत्ति कमाई है और जिस रायटर का प्रतिनिधि बनता है क्या उसका कोई अपॉइंटमेंट लेटर है इसके पास ?
    खाली भौकालियों का जमावड़ा बन गया है मीडिया सेंटर और इनकी कुल ताकत वही तक है , या दलाल अधिकारीयों के चरणों तक … जो भी कथित फ्री लांसर हैं उनका भौकाल किस बूते चलता है ये भी अपने अनुजों को बताएं. कितने का चेक मिला इनको जिससे गाड़ी भी मेंटेन है ?
    और ये क्रन्तिकारी कुमार सौवीर साहब … खुद पर घर में ही यौन शोषण के आरोपों से घिरे हुए हैं ये साहब .. फेसबुक न होता तो इनका लिखा न कही पढ़ा जा सकता न ही इनकी क्रांति में गति आती … बरसो से बेरोजगार मगर कार चकाचक है इनकी भी … समाज में क्रांति का झंडा लिए फिर रहे हैं..खुद पत्नी का इस कदर शोषण किया कि कि 25 वर्षो के बाद वो घर छोड़ कर चली गयी. वजह भी बताई जा सकती है ..घर में ही ऐय्याशी करता था. सो जवान बेटियों और पत्नी ने घर ही छोड़ दिया… ये भी सज्जन बताये कि इनकी आय का स्रोत क्या है ? फेसबकिया क्रांति के अलमबरदार सौवीर की भाषा कितनी असभ्य होती है ये भी देखिये जरा . संघर्ष और अराजकता में तमीज भी नहीं पता.
    प्रांशु मिश्र वही क्रांतिवीर हैं जो अपनी बीबी बच्चो को हेलीकाप्टर से सैफई महोत्सव दिखने के लिए अखिलेश यादव से गिडगिडा रहा था और वहां जा कर जब उलटी खबर दिखाई तो भरी प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने ये बात खोल दी थी.
    मुदित माथुर से भी अनुरोध है कि बतौर फ्रीलांस पत्रकार अपने कार्यों का खुलासा करें. मैं 12 साल से लखनऊ में काम कर रहा हूँ कभी इनका लिखा तो पढ़ा नहीं. सांध्य टाईम्स में बिताये गए कुछ समय के बल पर आज भी भौकाल टाईट किये है.
    असलियत तो ये है कि ये सब महापुरुष , सुरेश बहादुर , प्रांशु मिश्र, सरद प्रधान , कुमार सौवीर, मुदित माथुर, योगेश मिश्र, हेमंत तिवारी , किस का खाते हैं सब जानते हैं और सिर्फ अपने भौकाल के लिए समितियों पर कब्ज़ा चाहते हैं.
    मेरी मांग यह है कि सभी क्रांतिवीर जिस नैतिकता के नाम पर क्रांति का झंडा उठाए घूम रहे हैं वे सब अपने खुद के गिरेबान में झांके और पत्रकारिता के नाम पर ये सब न करें . समिति का चुनाव होना चाहिए मगर एक पारदर्शी प्रक्रिया के साथ. तब ही कोई सामान्य पत्रकार इस समिति से लाभान्वित हो सकेगा.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement