Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

हिमाचल में दैनिक जागरण ने इस्तीफा मांगा तो राजेश्वर ठाकुर ने मजीठिया के लिए मुकदमा कर दिया

दैनिक जागरण हिमाचल से खबर है कि वरिष्ठ संवाददाता और बिलास पुर ब्यूरो प्रभारी राजेश्वर ठाकुर से इस्तीफा मांगा गया है. हालांकि अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और छुट्टी पर चले गए हैं. जागरण प्रबंधन ने इस  पर उनको स्थानांतरित किए बिना ही उनकी जगह धर्मशाला से विरेन को बिलासपुर भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक राजेश्वर ठाकुर ने भी दूसरी अखबार में जगह तलाश ली है, मगर वे जागरण को सस्ते में नहीं छोड़ना चाहते. पता चला है कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के तहत बकाया राशि वसूलने के लिए हाईकोर्ट में केस कर दिया है. इस संबंध में जल्द सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है.

<p>दैनिक जागरण हिमाचल से खबर है कि वरिष्ठ संवाददाता और बिलास पुर ब्यूरो प्रभारी राजेश्वर ठाकुर से इस्तीफा मांगा गया है. हालांकि अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और छुट्टी पर चले गए हैं. जागरण प्रबंधन ने इस  पर उनको स्थानांतरित किए बिना ही उनकी जगह धर्मशाला से विरेन को बिलासपुर भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक राजेश्वर ठाकुर ने भी दूसरी अखबार में जगह तलाश ली है, मगर वे जागरण को सस्ते में नहीं छोड़ना चाहते. पता चला है कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के तहत बकाया राशि वसूलने के लिए हाईकोर्ट में केस कर दिया है. इस संबंध में जल्द सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है.</p>

दैनिक जागरण हिमाचल से खबर है कि वरिष्ठ संवाददाता और बिलास पुर ब्यूरो प्रभारी राजेश्वर ठाकुर से इस्तीफा मांगा गया है. हालांकि अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और छुट्टी पर चले गए हैं. जागरण प्रबंधन ने इस  पर उनको स्थानांतरित किए बिना ही उनकी जगह धर्मशाला से विरेन को बिलासपुर भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक राजेश्वर ठाकुर ने भी दूसरी अखबार में जगह तलाश ली है, मगर वे जागरण को सस्ते में नहीं छोड़ना चाहते. पता चला है कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के तहत बकाया राशि वसूलने के लिए हाईकोर्ट में केस कर दिया है. इस संबंध में जल्द सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है.

वहीं, धर्मशाला में एक दशक से भी अधिक समय से दैनिक जागरण के फोटोग्राफर चल रहे देशराज मोहन से भी इस्तीफा ले लिया गया है. हिमाचल में  दैनिक जागरण इन दिनों तीन ध्रुवों में बंटा हुआ है. इस कारण कर्मचारी परेशान हैं. इस बीच सूचना है कि धर्मशाला में फोटोग्राफर के पद  पर अमर उजाला के फोटोग्राफर चल रहे महिंद्र सिंह को लिया गया है. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो [email protected] पर मेल करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. durgesh

    August 13, 2014 at 7:46 pm

    Es samay media me uthal puthal jari hai aap log soch samjh kr hi niday le……

  2. mukesh

    August 16, 2014 at 7:00 am

    राजेश्वरजी ने अच्छा और एकदम सही कदम उठाया है । लातों के भूत बातों से नहीं मानते। सर अापको हमारी शुभकामनाए।

  3. mani

    August 28, 2014 at 4:06 am

    दैनिक जागरण का मालिक और प्रबंध निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त उर्फ महिंदर बाबू अब खामोश है। पूर्व राज्य सभा सांसद महिंदर बाबू तथाकथित तौर पर सदन में तो खूब बकवास करते रहे, लेकिन अपनी कंपनी में करप्शन को जमकर बढ़ावा दिया। कर्मचारियों को उनके हक का पैसा देने में फट जाती है, और करोड़ों की कारें खरीदने और जमीनें हड़पने में अव्वल। अब तो हरामीपन चरम को भी पार कर चुका है। साले मजीठिया तो दूर की बात, आम वेतन भी नियम के अनुसार पूरा नहीं देते, मामूली सा पैसा देते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वालों, कान खोलकर सुन लो, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा कतई जागरण वालों पर मेहरबानी न दिखाए और न ही इन हरामियों पर कार्रवाई होने में अड़ंगा लगाये। अगर तुम्हारी सरकार ने इन गंदे पूंजीपतियों का साथ दिया, तो याद रखना हम पत्रकार भले ही साधारण हों, कांग्रेस की तरह तुम्हारी भाजपा को भी धूल में मिला देंगे।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement