Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

बाप ने मांगा मजीठिया तो बेटे के ढाई लाख हड़प गया हिन्दुस्तान

बरेली से बड़ी खबर आ रही है कि हिन्दुस्तान अब मजीठिया का क्लेम करने वाले कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए ओछी और घटिया हरकतों पर उतर आया है। मजीठिया की लड़ाई को कुचलने के लिए परिवारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहा है। ताजा मामला बरेली हिन्दुस्तान में अरसे से मीडिया मार्केटिंग(विज्ञापन) में कार्यरत अशोक गंगवार का है।

 अशोक गंगवार ने बरेली उप श्रमायुक्त के समक्ष मजीठिया वेज बोर्ड के मुताबिक वेतन-भत्तों का क्लेम हिन्दुस्तान प्रबंधन पर कर रखा है। बरेली उप श्रमायुक्त ने मामले में 17(1) के तहत सुनवाई पूरी करके मामला 17(2) के तहत अग्रेतर कार्रवाई के लिए श्रम न्यायालय बरेली को संदर्भित कर दिया है। अशोक गंगवार लाखों का क्लेम केस करके भी लगातार यूनिट कार्यालय पर ड्यूटी कर रहे हैं जोकि प्रबंधन को नागवार गुजर रहा है। प्रबंधन ना तो अशोक गंगवार पर कार्रवाई की हिम्मत जुटा पा रहा है और न ही क्लेम केस वापस करा पा रहा है।
शनिवार को बरेली यूनिट पर विज्ञापन का वर्ष 2017-18 में टारगेट पूरा करने वाली एजेंसियों को उनका इन्सेंटिव बांटा गया। इन्सेंटिव बांटने देहरादून से आये कलस्टर हेड योगेन्द्र सिंह ने पर्सनल इश्यू बताकर एकाएक सिद्धि एडवरटाइजिंग एजेंसी के आशीष गंगवार को उनका इन्सेंटिव देने से मना कर दिया। आशीष गंगवार बरेली यूनिट में कार्यरत मजीठिया क्लेमकर्ता अशोक गंगवार के बेटे हैं। आशीष गंगवार के विरोध करने पर मार्केटिंग हेड मनीष राय व सिटी हेड आशीष गोस्वामी ने एजेंसी खत्म करने की धमकी दी। रिटेल डील को भी दूसरी एजेंसी से चेंज कर देने की बात कही।
आशीष गंगवार का इन्सेंटिव का करीब ढाई लाख रुपया कंपनी पर बनता है। वह अब मामले में अदालत में कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं। बताते है कि उसी दिन शाम को आशीष के पिता मजीठिया क्लेमकर्ता अशोक गंगवार को कलस्टर हेड योगेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक रूप से सबके सामने पहले तो कंपनी पर केस करने पर नाराजगी जताई फिर धमकी दी कि नौकरी से बाहर कर दिए जाओगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. djhd

    May 8, 2018 at 3:31 pm

    yah kya ho gaya

  2. Siddharth singh

    May 18, 2018 at 2:02 pm

    This is not acceptable

  3. Sohan singh

    May 18, 2018 at 2:05 pm

    Yai dadagiri nahi chlegi.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement