Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

‘हिन्दुस्थान समाचार’ में छंटनी, दो लोग रिटायर, कइयों का तबादला

हिंदुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी में छंटनी समेत कई बदलावों की खबर है. प्रबंधन ने कर्मचारियों की संख्या घटाने और अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अवकाश देने का फैसला किया है.

इस क्रम में 60 से अधिक उम्र का हवाला देकर दो वरीय सम्पादक सुभाष निगम और विजय शंकर को रिटायर कर दिया गया. स्थानांतरित होने से इंकार करने पर एसोसिएट एडिटर कृष्ण कुमार को जबरन स्वैच्छिक अवकाश दे दिया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बताया जा रहा है कि दधिबल यादव का देहरादून और राथारमण का रायपुर ट्रांसफर किया गया है. दधिबल यादव फिलहाल ट्रांसफर पर जाने से बच गए हैं. उनकी पहुंच काफी उपर तक है. सूत्रों के मुताबिक मीडियाकर्मियों को तबादला भत्ता या राहखर्च आदि भी नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा कई ऐसी जगहों पर भी तबादला कर दिया जा रहा है जहां अभी ऑफिस भी नहीं बने हैं.

कंपनी की रिटायरमेंट नीति विरोधाभासी होने को लेकर भी यहां काम करने वालों में रोष है. प्रबंधन की एकपक्षीय और भेदभाव वाली रिटायरमेंट-तबादला नीति से मीडियाकर्मी भयभीत व आक्रोशित हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
6 Comments

6 Comments

  1. Sanjeev Garg

    January 21, 2020 at 8:30 am

    शशि‌ शेखर अपनी कुर्सी बचाने के लिए अक्सर कर्मचीरियों को जबरन अवकाश दे देते हैं और प्रबंधन के जरिये छटनी शुरू करवाते हैं । गाज‌ कॉरपोरेट कर्मचारियों और उनके खीस‌लोगों पर नहीं बल्कि मेरठ, बरेली, लखनऊ, बनारस, पटना, भागलपुर, रांची के कर्मचारियों पर गिरती‌ है।

  2. Sanjay Srivasatav

    January 21, 2020 at 9:05 am

    कंपनी की रिटायरमेंट नीति विरोधाभासी, सैलरी‌ स्लिप की‌ जांच‌ हो.

  3. Amit Kumar

    January 21, 2020 at 9:16 am

    शशि शेखर समेत प्रबंधन के सभी अधिकारी भेदभाव करते हैं और संपादकीय ‌कर्मचीरियों‌ का शोषण करते हैं।

    • Ajay Nathani

      January 21, 2020 at 9:20 am

      सही है, शशि शेखर समेत प्रबंधन शोषण अधिकारी हैं।

  4. Subhekshu

    February 8, 2020 at 2:19 am

    भाई, ये हिंदुस्तान अखबार नहीं हिंदुस्थान समाचार है.. इसके मालिक आरके सिन्हा हैं.. थोड़ा सा तो पढ़ लो सब, पत्रकार हैं हम सब.. बिना पढ़े कैसे कमेंट कर सकते हैं

  5. dharmendra raghav

    February 9, 2020 at 7:42 pm

    प्रबंधन शोषण अधिकारी हैं
    चुनावी कवरेज के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में हिन्दुस्थान समाचार एजेन्सी द्वारा प्रत्येक जिले में स्ट्रगंर और जिला संवाददाता बनाये थे। तीन महीने बाद सभी की यूजर अआईडी ब्लॅक कर दी गई। और भुगतान के नाम पर हाथ मं झुनझुना थमा दिया। जिसे आज तक स्ट्रीगंर और केमरामैन बजा रहे हैं। ऐसे प्रबन्धन को शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिये जो कलम के सिपाहियों की मेहनत को फोकट का माल समझ कर अपने पेट भर रहे हैं।
    चुनाव के दौश्रान नियुक्त जिला प्रभारी हिन्दुस्थान समाचार एजेन्सी अलीगढ़ धर्मेन्द्र राघव,मोबा.7520921261

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement