बड़ी खबर एचटी ग्रुप से आ रही है। प्रबंधन ने कई एडिशन्स बंद कर दिए हैं और दर्जनों मीडियाकर्मियों को निकाल बाहर किया है या करने की तैयारी है। नोटबंदी के बाद किसी बड़े मीडिया घराने द्वारा तालाबंदी की ये सबसे बड़ी घटना है। सूत्रों के मुताबिक HT ने छह संस्करणों को बंद किया है। ये हैं Bhopal, Indore, Ranchi, Kanpur, Allahabad और Varanasi संस्करण। HT के कोलकाता ब्यूरो को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि Patna, Lucknow और Mumbai editions से कई लोगों की छंटनी की तैयारी है।
भड़ास को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में एचटी में कई और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। प्रबंधन की तरफ से आंतरिक मेल जारी करते हुए एचटी के कई संस्करणों की बंदी की जानकारी दे दी गयी है। इसकी एक कॉपी भड़ास4मीडिया डॉट कॉम के भी पास है जिसे यहाँ दिया जा रहा है।
HT has closed Six editions today – Bhopal, Indore, Ranchi, Kanpur, Allahabad and Varanasi. More people expected to be fired from Patna, Lucknow and Mumbai editions. HT closed Kolkata bureau yesterday.
Comments on “हिंदुस्तान टाइम्स के कई संस्करण बंद, दर्जनों मीडियाकर्मियों की छंटनी”
The buzz is that a major restructuring of human resources is on in the newspaper.