Categories: सुख-दुख

ians के कर्मियों का वेतन 20 प्रतिशत कटा

Share
Share the news

वेतन समय से न मिलने पर फीकी रही आईएएनएस (Indo Asian News Service) के कर्मियों की होली.. आईएएनएस में काम कर रहे पत्रकारों और अन्य कर्मियों की इस बार की होली फीकी रही। वेतन हर महीने की 5 तारीख को आ जाता था। लेकिन, इस बार होली के पर्व पर ऐसा नहीं हुआ।

वेतन 15 मार्च को दिया गया, जिसमें 20 प्रतिशत की कटौती की गई। कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा पहले बताया गया था कि वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, लेकिन वेतन आने के बाद 20 प्रतिशत की कटौती की गई। इसका कारण कंपनी को हो रहा घाटा बताया गया है।

Latest 100 भड़ास