Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

IFWJ ने की रतन दीक्षित पर हमले की निंदा, दोषियों पर कार्यवाही की मांग

IFWJ ने बयान जारी कर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित एवं उनके साथियों पर जालौन में हुए हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना की है। IFWJ ने कहा कि रतन दीक्षित एक श्रमजीवी पत्रकार हैं, और पत्रकारों पर इस तरह के हमलों का पुर ज़ोर विरोध होना चाहिये। IFWJ ने सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की माँग की है।

<p>IFWJ ने बयान जारी कर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित एवं उनके साथियों पर जालौन में हुए हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना की है। IFWJ ने कहा कि रतन दीक्षित एक श्रमजीवी पत्रकार हैं, और पत्रकारों पर इस तरह के हमलों का पुर ज़ोर विरोध होना चाहिये। IFWJ ने सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की माँग की है।</p>

IFWJ ने बयान जारी कर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित एवं उनके साथियों पर जालौन में हुए हमले की कठोर शब्दों में भर्त्सना की है। IFWJ ने कहा कि रतन दीक्षित एक श्रमजीवी पत्रकार हैं, और पत्रकारों पर इस तरह के हमलों का पुर ज़ोर विरोध होना चाहिये। IFWJ ने सरकार से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की माँग की है।

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रकरण जानने के लिए पढ़ें:

दारुबाजी में पत्रकारों से होटल कर्मियों ने की मारपीट, मामला दर्ज

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

मारपीट की घटना में नाम घसीटे जाने से आहत हूं : रतन दीक्षित

 

‘प्रदेश अध्यक्ष क्या एक बदनाम होटल पर खाना खाने जायेंगे’

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sneh Madhur

    September 12, 2014 at 11:54 am

    श्री रतन दीक्षित पर हुए हमले पर मुझे भी क्लेश है। श्री रतन दीक्षित इलाहाबाद के वरिष्ठ पत्रकार हैं और रिपोर्टर्स क्लब के अध्यक्ष हैं। वह हमेशा पत्रकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। कई वर्ष पूर्व जब इलाहाबाद में पत्रकारों के आवास के लिए कालोनी की मांग हो रही थी और सरकार नहीं सुन रही थी तो उस समय पत्रकारों के कहने पर श्री रतन दीक्षित तत्कालीन मुख्यमंत्री बीर बहादुर सिंह की कार के सामने लेट गये थे। आज इस तरह के दुस्साहस की कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन श्री रतन दीक्षित में यह माद्दा था। उसी तरह का माद्दा आज भी उनके भीतर मौजूद है। वह पत्रकारों के हितों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जिस भी कारण से हुआ हो लेकिन उन पर किए गये हमले की मैं निन्दा करता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की गंभीरता व तत्परतापूर्वक जाच कराके दोषी व्यक्तियों को दंडित किया जाये।
    स्नेह मधुर
    प्रदेश अध्यक्ष
    उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन
    11/7 डालीबाग कालोनी, लखनऊ-226001
    फोनः 9415216045

  2. arun pandey

    September 14, 2014 at 10:33 am

    वशिष्ठ मुनि ओझा ,स्नेह मधुर और स्वर्गीय सुशील त्रिपाठी जी तीन इलाहाबाद के एैसे पुरोधा है जिन्होने हिन्दी पत्रकारिता में पूरे उत्तर प्रदेश में अपना वर्चस्व बनाये रखा, किन्तु रतन दीक्षित के मामले में बहुत बाद में बोले , पहले बोलना चाहिये था , कोई दबाब है या बर्षो की दोस्ती अब नही रही ।
    अरूण पाण्डेय
    समूह सम्पादक हरियाणा हैरिटेज गु्रप
    वजीरपुर , नयीदिल्ली
    07827315502

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement