Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

बिगड़ती छवि सुधारने के लिए इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को दिया तगड़ा इनक्रीमेंट

खबर है कि तनु शर्मा प्रकरण के कारण लगातार गिरती छवि सुधारने के लिए इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने यहां के मीडियाकर्मियों को इन्क्रीमेंट का तोहफा दिया है. इंडिया टीवी के बारे में पूरे मार्केट में ये इस्टैबलिश हो गया है कि यह कर्मचारी विरोधी चैनल है जिसमें आम मीडियाकर्मियों की कोई सुनवाई नहीं और उनका हाड़तोड़ शोषण होता है. रजत शर्मा और ऋतु धवन की इमेज भी लगातार गिरी है और इन्हें मीडिया मालिक कम, दलाल व शोषक ज्यादा कहा जाने लगा है.

<p>खबर है कि तनु शर्मा प्रकरण के कारण लगातार गिरती छवि सुधारने के लिए इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने यहां के मीडियाकर्मियों को इन्क्रीमेंट का तोहफा दिया है. इंडिया टीवी के बारे में पूरे मार्केट में ये इस्टैबलिश हो गया है कि यह कर्मचारी विरोधी चैनल है जिसमें आम मीडियाकर्मियों की कोई सुनवाई नहीं और उनका हाड़तोड़ शोषण होता है. रजत शर्मा और ऋतु धवन की इमेज भी लगातार गिरी है और इन्हें मीडिया मालिक कम, दलाल व शोषक ज्यादा कहा जाने लगा है.</p>

खबर है कि तनु शर्मा प्रकरण के कारण लगातार गिरती छवि सुधारने के लिए इंडिया टीवी प्रबंधन ने अपने यहां के मीडियाकर्मियों को इन्क्रीमेंट का तोहफा दिया है. इंडिया टीवी के बारे में पूरे मार्केट में ये इस्टैबलिश हो गया है कि यह कर्मचारी विरोधी चैनल है जिसमें आम मीडियाकर्मियों की कोई सुनवाई नहीं और उनका हाड़तोड़ शोषण होता है. रजत शर्मा और ऋतु धवन की इमेज भी लगातार गिरी है और इन्हें मीडिया मालिक कम, दलाल व शोषक ज्यादा कहा जाने लगा है.

इन्हीं सब विसंगतियों से परेशान इंडिया टीवी प्रबंधन ने तय किया है कि वह अपनी इमेज बदल डालेगा. इसी के तहत शुरुआती कदम के रूप में कमर्चारियों को पटाया जा रहा है. कर्मचारियों को चाहिए क्या, सिर्फ पैसा. सो, इनक्रीमेंट का लालीपाप थमा दिया गया है और इसे पाते ही कर्मचारी वाह वाह करने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों को एक साल या उससे ज्यादा हो गया है, उन्हें 18 से 25 परसेंट तक का जबरदस्त इन्क्रीमेंट मिला है. इस इंक्रीमेंट से पूरे इंडिया टीवी में जश्न का माहौल है. पहली बार इंडिया टीवी में इतने कम अंतराल से इतना बड़ा इन्क्रीमेंट दिया गया है. साथ ही साथ सभी को एक महीने का एरियर भी दिया जा रहा है जिससे सभी की खुशी दोगुनी हो गयी है. इस मंदी और छंटनी के माहौल में इंडिया टीवी प्रबंधन द्वारा लिया गया यह कदम इंडिया टीवी के कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंडिया टीवी में कार्यरत एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Rajni Shankar

    August 7, 2014 at 5:02 pm

    Congrats to my well wishers in India TV.My friends of India TV VOW! treat to banta hai.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement