Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

इंडिया न्यूज पहुंचीं अंजलि, नरेश नोएडा आफिस से अटैच, ओमप्रकाश अश्क फिर जुड़े खबर मंत्र से

अंजलि उपाध्याय ने इंडिया न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्होंने सेल्स में मेरठ क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. अंजलि जी न्यूज समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं और प्रतिभावान मीडियाकर्मी हैं. अंजलि ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने जी न्यूज के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों की हरकतों की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके कारण वो लोग उनको लेकर अनर्गल चीजें मीडिया में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अंजलि ने बताया कि भड़ास पर भी कुछ लाइनें उनको लेकर प्रकाशित हुई है (जिसे अब हटा दिया गया है), जिससे वो आहत हुई हैं. ऐसे अनर्गल और निराधार आरोपों को आधार बनाकर प्रबंधन को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. 

<p>अंजलि उपाध्याय ने इंडिया न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्होंने सेल्स में मेरठ क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. अंजलि जी न्यूज समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं और प्रतिभावान मीडियाकर्मी हैं. अंजलि ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने जी न्यूज के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों की हरकतों की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके कारण वो लोग उनको लेकर अनर्गल चीजें मीडिया में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अंजलि ने बताया कि भड़ास पर भी कुछ लाइनें उनको लेकर प्रकाशित हुई है (जिसे अब हटा दिया गया है), जिससे वो आहत हुई हैं. ऐसे अनर्गल और निराधार आरोपों को आधार बनाकर प्रबंधन को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. </p>

अंजलि उपाध्याय ने इंडिया न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्होंने सेल्स में मेरठ क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. अंजलि जी न्यूज समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं और प्रतिभावान मीडियाकर्मी हैं. अंजलि ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने जी न्यूज के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों की हरकतों की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके कारण वो लोग उनको लेकर अनर्गल चीजें मीडिया में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अंजलि ने बताया कि भड़ास पर भी कुछ लाइनें उनको लेकर प्रकाशित हुई है (जिसे अब हटा दिया गया है), जिससे वो आहत हुई हैं. ऐसे अनर्गल और निराधार आरोपों को आधार बनाकर प्रबंधन को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. 

गाजियाबाद से खबर है कि राष्ट्रीय सहारा के गाजियाबाद कार्यालय में तैनात प्रशिक्षु रिपोर्टर नरेश सिंह को नोएडा कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. नरेश पर यह कार्रवाई कुछ आरोपों के कारण की गई है. आरोपों की जांच होने तक नरेश को एचआर से अटैच कर दिया गया है. नरेश काफी समय से सहारा से जुडे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उधर, रांची से सूचना है कि खबर मन्त्र के संपादकीय विभाग का कमान इनदिनों ओमप्रकाश अश्क संभाल रहे हैं.  अश्क प्रभात खबर और हिन्दुस्तान में काम कर चुके हैं. खबर मन्त्र ज्वाइन करने के बाद अश्क ने अपना पुराना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Anjali Upadhyay

    July 22, 2015 at 3:49 am

    Mr.sauveer ,Kya aap ye batane ki koshish KarenHarsha ki Maine kitne channels main abhi tak kaam kiya hai Aur kis channel ne mere par aarop lagaya hai.mere paas no dues certificate hai Rbnl ka Aur Maine zee media main bhi Bata diya hai , jis Taran ha aarop aapne mere par lagaya hai.aapke ta rah ke logon ne media ko Ganda Kar diya hai Aur yahi Karan hai logon ka bharosha achchai par se uth gaya hai.yadi aap main thodi see insaaniyat bachi hai to cheezo ko Bina samjhe mat likha Karen.

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement