Categories: सुख-दुख

बीस लाख रुपये माँगते आईपीएस अफ़सर का वीडियो हुआ वायरल, जानिए आरोपी अफ़सर ने क्या दी सफ़ाई!

Share
Share the news

आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वर्तमान में मेरठ एसपी देहात के पद पर तैनात हैं. इनका एक वसूली वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यापारी से पहली किस्त में 20 लाख रुपये मांगते हुए दिख रहे हैं. देखें वीडियो-

https://fb.watch/jdF0DMqnyz/?mibextid=v7YzmG

वीडियो कॉल के माध्यम से व्यापारी से 20 लाख रुपये माँगने वाले आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि वीडियो में वसूली नहीं मांगी गई बल्कि यह ट्रैप था.

वायरल वीडियो पर एसपी रूरल मेरठ अनिरुद्ध कुमार का कहना है- जब वह ASP चैतगंज वाराणसी थे, वीडियो में सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। यह लगभग डेढ़ साल पुराना वीडियो है जिसमें आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था। तब उसे ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई। ये सभी बातें आला ऑफ़िसर्स के संज्ञान में है। इस वीडियो के आधार पर उनका ट्रांसफर asp इंटेलिजेंस में हुआ था। वीडियो की जांच में क्लीन चिट मिली। फिर उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर और SP रुरल मेरठ हुई। अब इस पुराने वीडियो को किसी ने डेढ़ साल बाद वायरल किया है।

वीडियो ट्वीट करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस प्रकरण पर लिखा है- ‘उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।’

वहीं इस वीडियो के बारे में मेरठ पुलिस ने ट्वीट का बताया है कि उपरोक्त वीडियो 02 वर्ष से अधिक पुराना है जिसका संबंध जनपद मेरठ से नहीं है।

इस प्रकरण पर भारत समाचार चैनल के कुछ ट्वीट देखें-

यह प्रकरण सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है…


ये भी पढ़ें-

आईपीएस अनिरुद्ध सिंह और इनकी आईपीएस पत्नी आरती सिंह पर डीजीपी हेडक्वार्टर ने बिठाई जाँच https://www.bhadas4media.com/ips-aniruddha-singh-ips-aarti-singh/

Latest 100 भड़ास