साक्षी जोशी-
एक और झूठ बेनक़ाब। बीजेपी सदस्यों , सुदर्शन और ज़ी न्यूज़ इंग्लिश ने दावा किया कि कश्मीर में जन्माष्टमी 32 साल में पहली बार ‘मोदी’ के राज में मनाई गई है।
ये दावा पूरी तरफ़ ग़लत और झूठा है। 2004 से ही जन्माष्टमी मनाई जा रही है , कश्मीरी पंडित मनाते आए हैं मुफ़्ती मोहम्मद सईद , गुलाम नबी आज़ाद और उमर अब्दुल्लाह के समय से ही।
बस पिछले साल कोविड के कारण इसे मनाने पर पाबंदी थी और तब तो केंद्र का ही राज था।
1 साल को 32 साल बना डाला भक्तों ने।
पहला फ़ैक्टचेक ALT news का है।

विजेता सिंह The Hindu की सीनियर जर्नलिस्ट हैं।

One comment on “भक्तों का एक और झूठ बेनक़ाब”
Sakshi ji/Vijita ji…. you r right but after all godi media is godi media…