Saurabh Gupta-
उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग बता रहा है कि 2017 से पहले गरीबों का हक मारा जाता था। 2017 के बाद अब सब ठीक है। यानि कि 2017 से पहले पत्रकारों का हक भी उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग मारता था। अब सब ठीक है।
भाजपा की भाषा बोलने के लिए उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग द्वारा ऐसे विज्ञापन लगातार अखबारों में लगवाए जा रहे हैं।
जनता के पैसे का इतना दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा गया।