Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

मोदीजी की माताजी डीडी न्यूज देख रहीं थीं या आजतक चैनल?

Deepankar Patel : जब नरेन्द्र मोदी की मां डीडी न्यूज पर मोदी का शपथ ग्रहण देख रही थी तो आज तक की चित्रा त्रिपाठी ने ब्रेक्रिंग न्यूज वाले अंदाज में कहा नरेन्द्र मोदी की मां “आजतक” देख रही हैं. आज तक के ग्राफिक्स में सफाई के साथ ये दिखाने की कोशिश की गयी कि ये सच है.. TRP के लिए इतना बड़ा चैनल इस तरह का झूठ बोलेगा, यह उम्मीद न थी.

‘आज तक’ न्यूज चैनल के पूरे न्यूजरूम ने सामूहिक रूप से दर्शकों से झूठ बोला है. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन TRP और नम्बर एक की होड़ की झोकमझोंक में दर्शकों की आंख में झूठ झोंका गया. नरेन्द्र मोदी की मां शपथ ग्रहण करते हुए बेटे को TV पर देख रही थीं. AFP के हवाले से फोटो आयी और आजतक ने चलाना शुरू कर दिया कि “नरेन्द्र मोदी की मां आजतक देख रही हैं.”

जबकि तस्वीर में साफ है कि वहां DD न्यूज चल रहा था. ग्राफिक्स से भी अन्तर दिख जाता है. क्या आज तक वाले अपना ग्राफिक्स भी नहीं पहचानते? चित्रा की आवाज में झूठ घनघनाने लगा… चित्रा त्रिपाठी की आवाज में जादू होगा तो होगा, लेकिन झूठ पकड़ लिया जाता है… चित्रा जी को बताइये कोई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

लेकिन क्या ये झूठ सिर्फ चित्रा त्रिपाठी बोल रही हैं?

जवाब है नहीं आज तक संस्थान ने सामूहिक रूप से झूठ बोला है, और निर्लज्जता देखिए आज तक के ही यू ट्यूब चैनल “दिल्ली तक” पर इसका एक अलग से वीडियो बनाकर डाला गया जिसमें पूरी सावधानी बरती गई कि DD न्यूज का लोगो ना दिखे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वीडियो पर 68 हजार के करीब व्यू हैं यानी झूठ का पैसा वहां से भी कमाया जा रहा है. वीडियो बनाने में जिस तरह से फोटो को क्राप किया गया है वो जब आप देखेंगे तो जान पाएंगे कि ये कोई मानवीय गलती नहीं जान बूझ कर सामूहिक रूप से बोला गया झूठ है.

आज तक न्यूज संस्थान से दर्शकों से जानबूझकर सामूहिक झूठ बोला है. आप आज तक के जितने लोगों को जानते हैं इस पोस्ट में टैग करिए, और उनसे जवाब मांगिए कि दर्शकों से झूठ बोलने का ये अधिकार उन्हें किसने दिया है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित वीडियो-

https://www.facebook.com/deepankar.patel.58/videos/2747561805318609/

युवा पत्रकार दीपांकर पटेल की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. ashok kumar sharma

    June 3, 2019 at 11:50 pm

    निष्पक्षता से बात करें तो दोनों बातें सही हैं, वस्तुतः शपथ ग्रहण समारोह में केवल दूरदर्शन ही उस कार्यक्रम का लाइव रिले कर रहा था। जिसे सरकार द्वारा संसार के हर इच्छुक टीवी चैनल को इस शर्त के साथ उपलब्ध कराया गया था कि मॉनिटर स्क्रीन पर मूल प्रसारणकर्ता स्रोत का लोगो बाएं शीर्ष पर प्रदर्शित किया जाएगा और रिले करनेवाले चैनल अपना लोगो दायें शीर्ष पर दिखाएंगे। पूरी दुनिया में विदेशी चैनलों तक ने इस नियम का पालन किया। कहा जा सकता है कि एक तरः से आपने किसी भी चैनल पर यह कार्यक्रम देखा हो, मगर वस्तुतः आपने उस चैनल पर दूरदर्शन का लाइव प्रसारण ही देखा था।
    ‘आज तक’ ने टीआरपी बटोरने की होड़ में अपने निष्ठावान दर्शकों से सत्य को तोड़मरोड़ कर बयान किया। उन्होंने यह क्रेडिट लिया कि मोदी जी की माता उनका चैनल देख रही थीं। इस तरह यह दावा अंशतः गलत था। फिर भी इस दावे को सिर्फ इसलिए ही खारिज नहीं किया जा सकता। प्रसारण किसी भी स्रोत से आया, क्या मोदी जी की माता ने ‘आज तक’ ट्यून नहीं किया हुआ था? इसे कौन झुठलायेगा?

    • आकाश

      June 4, 2019 at 11:48 am

      बिल्कुल सत्य कहा आपने

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement