Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

अकादमिक संस्थानों में संघ के घुसपैठियों का विरोध, देशभर में ‘join The Question March’

भोपाल : यहां के संगठनों, नागरिकों, सांस्कृतिक-मीडियाकर्मी, विद्यार्थियों द्वारा पिछले दिनो भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान  “FTII” पुणे के समर्थन में “Join The Question March” का आयोजन किया। यह विरोध प्रदर्शन भोपाल के बोर्ड आफिस चैराहे पर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार द्वारा भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में की गई नियुक्तियों के खिलाफ वहां के विद्यार्थी लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनमें योग्यता की कमी तो है ही, साथ ही साथ यह मोदी सरकार का अकादमिक एवं संस्थानों की स्वायत्तता और उनमें एक खास विचारधारा के लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया का एक अंग है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के विद्यार्थियों की मांगों के समर्थन में पर्चा वितरित किया गया। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में जनगीत गाये गये और वर्तमान में सांस्कृतिक व अकादिमिक संस्थानों की परिस्थितियों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस दौरान प्रगितिशील लेखक संघ के विनीत तिवारी ने कहा कि मौजूदा सरकार अपने दंक्षिणपंथी ऐजेंडे को लागू करने के लिए शैक्षिणक संस्थाओं और सांस्कृतिक संस्थानों को विशेष तौर पर अपना निशाना बना रही है, जिसका उद्देश्य आलोचनात्मक तौर तरीकों एवं तर्कवादी सोच पर लगाम लगाना है। इस दिशा में भारतीय इतिहास शोध परिषद, नेशनल बुक ट्रस्ट जैसे संस्थानों में संघ परिवार और भाजपा से जुड़े लोगों को पहले ही नियुक्त किया जा चुका है, जिनकी उन क्षेत्रों में योग्यता पर भी प्रश्नचिन्ह है। जनवादी लेखक संघ के रामप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार इन संस्थानों में भगवाकरण के ऐजेंडे को लागू कर ही रही है, साथ ही साथ इसका उद्देश्य इन संस्थानों के निजीकरण का रास्ता भी साफ करना है। 

प्रगतिशील लेखक संघ के शैलेन्द्र शैली ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे कदम उठा कर वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है और इसकी आड़ में वो अपने कॉरपरेटपरस्त और पूँजीवादी नीतियों को लागू करना चाहती है। जनवादी महिला समिति की नीना शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक एवं अकादिमक संस्थाओं पर सरकार एवं संघ परिवार का ये हमला आने वाले अंधेरे दिनों का संकेत है। इसके प्रतिरोध में  संस्कृतिककर्मियों, मीडिया और युवाओं को आगे आना चाहिए। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

शिक्षा अधिकार मंच के लोकेश ने कहा कि दरअसल यह दोतरफा हमला है। मोदी सरकार एक तरफ तो संस्थानों का भगवाकरण कर ही रही है, इसी के साथ साथ इन संस्थाओं के निजीकरण और इनकी धार को कम करने की कवायद भी जारी है ताकि देश में प्रतिरोध एवं जनपक्षीय आवाजों को कम किया जा सके। न्यू सोशलिस्ट इनिशिएटिव की उपासना ने कहा कि हम भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के विद्यार्थियों की मांगों का समर्थन करते हैं और मांग करते हैं कि देश के शिक्षण और सांस्कृतिक संस्थानों में किसी एक खास विचारधारा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जाये और इन्हें स्वतंत्र ही रहने दिया जाये। इस दौरान वरिष्ठ कवि कुमार अंबुज ने कविता पाठ भी किया। 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. RAJKUMAR

    July 4, 2015 at 1:37 pm

    kamredo ne bhokane ke sivay kiya kya h ? congress ne sabhi jagh par kam chor kamred bhar diye the inko hatana bhut jaruri h, des ka pura itihas tod marod kar prastut kiya, bjp ke raj me sangh ke vichar ko nahi badhayenge to kya marxist ke vichar ko badhayenge ? janta ne tum logo ko w bangal me raj karne ka moka diya, kamredo ne w bangal ko barbad kar diya,

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement