रांची से चलने वाले कशिश न्यूज चैनल ने अपने कर्मचारियों को भुखमरी की हालत में ला खड़ा किया है। कर्मचारियों को नवंबर 2015 के बाद वेतन नहीं मिला है। 3 महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से ज्यादातर कर्मचारियों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। चैनल के मालिक सुनील चौधरी बिहार के बेनीपुर से जेडीयू विधायक हैं। पिछले पांच सालों में सुनील चौधरी ने चैनल के बल पर बिहार और झारखंड में अपने व्यवसाय को बड़ा आयाम दिया।
कशिश डवलपर्स को कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट मिले इसके जरिए देखते ही देखते सुनील चौधरी रांची के अमीर और प्रभावशाली लोगों में शुमार हो गए। नीतीश कुमार से उनकी नजदीकी भी कशिश न्यूज की देन है। बावजूद इसके चैनल के कर्मचारियों को दिसंबर 2015 से लेकर अब तक की सैलरी नहीं मिली है, लिहाजा चैनल में रोज़ाना तनाव बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि खुद चैनल मालिक सुनील चौधरी कई दफे सैलरी की तारीख दे चुके हैं लेकिन खुद के दिए तारीख से पहले वो आउट ऑफ रांची हो जाते हैं। मालिक के इस रवैये से कर्मचारियों में लगातार ग़लत संदेश जा रहा है।
Comments on “सेलरी संकट के कारण कशिश न्यूज चैनल के कर्मचारी भुखमरी की हालत में”
मालिक ही चूतिया है…चैनल की कोई फिक्र नहीं है…अपना तो काम हो ही रहा है….करोड़ो रुपया विदेश में जमा कर रखा है सुनील चौधरी ने…
तीन महिना नहीं पिछले डेढ़ साल से कशिश न्यूज के स्ट्रिंगरों को सेलेरी नहीं दी जा रही है। चैनल डिश टिभी पर ही दिखना बंद हो गया है। यही रवैया रहा तो जल्द ही चैनल पूरी तरह से बंद हो जाएगा।