Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

खुलासे से बौखलाये मंत्री, ‘दृष्‍टांत’ छापने वाले प्रेस पर पहुंची एसआईटी

मामला कोर्ट में होने के बावजूद सत्‍ता की ताकत दिखाने का प्रयास

खोजी पत्रिका दृष्‍टांत की खबर से बौखलाये उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा उनके विभाग की भी जिम्‍मेदारी संभालने वाले अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी हर उस स्‍तर पर जाने को तैयार हैं, जिसे लोकतंत्र में दमन कहा जाता है. खुलासे से बौखलाये सतीश महाना दृष्‍टांत मैगजीन पर मानहानि का मुकदमा करने या कोई नोटिस देने की बजाय पत्रिका और उसके संपादकीय लोगों की जांच कराने का आवेदन सरकार से किया और अवनीश अवस्‍थी के नेतृत्‍व वाले गृह विभाग ने एसआईटी जांच के आदेश जारी करा दिये.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब दृष्‍टांत ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी तो कोर्ट ने इस प्रताडि़त करने वाला कदम बताते हुए यूपी सरकार से एक सप्‍ताह में जवाब मांगा, लेकिन इसी बीच कोरोना का मामला आ जाने के चलते गतिविधियां प्रभावित हो गईं. सरकार की तरफ से जवाब देने की बजाय एक बार फिर दृष्‍टांत और उससे जुड़े लोगों को परेशान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया. इसी क्रम में एसआईटी की टीम दृष्‍टांत का प्रकाशन करने वाले प्रेस पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी. प्रेस मालिक पर पत्रिका ना छापने का दबाव बनाये जाने का प्रयास किया गया.

मामला कोर्ट में होने के बावजूद अपर मुख्‍य सचिव के दबाव में एसआईटी की टीम दृष्‍टांत का प्रकाशन और उसकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उत्‍तर प्रदेश सरकार पूरी तरह पत्रकारों के दमन पर उतर गई है. अधिकारियों और नेताओं के भ्रष्‍टाचार पर कलम चली नहीं कि संबंधित लोगों को परेशान एवं प्रताड़ित करने का कुचक्र शुरू हो जाता है. एफआईआर लिखना भी आम बात हो गया है. दृष्‍टांत के मामले में भी ऐसा ही किया गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नियमत: अगर खबर गलत थी तो मानहानि का मुकदमा किया जा सकता था, या कोर्ट में चुनौती दी जा सकती थी, लेकिन सतीश महाना एवं अवनीश अवस्‍थी की टीम ने नियमों को दरकिनार करने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एसआईटी के नाम पर संपादकीय टीम को जेल भेजने का कुचक्र रच दिया. खुलासों पर कार्रवाई करने की बजाय खुलासा करने वालों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है. मामला कोर्ट में है, लेकिन उत्‍तर प्रदेश सरकार दृष्‍टांत की टीम को परेशान करने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Kamal garg

    July 21, 2020 at 7:57 am

    मीडिया जगत का तो काम ही है सच्चाई को सामने लाना।सच्चाई के रास्ते पर कठिनाई तो आती है, इससे विचलित नहीं हो कर,दुगुने जोश से काम करना है।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement