Categories: सुख-दुख

एलआईसी को एक ही दिन में 16300 करोड़ का नुक़सान

Share
Share the news

सौमित्र रॉय-

एलआईसी को आज एक ही दिन में 16300 करोड़ का नुकसान हुआ है।

कल अदानी समूह की कंपनियों में एलआईसी के निवेश का मूल्य 76800 करोड़ रुपए था, जो आज 60500 करोड़ हो चुका है।

एलआईसी को सबसे ज्यादा नुकसान अंबुजा सीमेंट, अदानी टोटल और अदानी पोर्ट्स में हुआ है।

एलआईसी ने अदानी ग्रुप में 87 हजार करोड़ से ज्यादा फंसाए हैं।


  1. अदाणी सेठ पर 2 लाख 21 हजार करोड़ का लोन है।
  2. अदाणी समूह की संपत्ति 2.31 लाख करोड़ रुपए है। और…
  3. सिर्फ़ 2 दिन में सेठजी 4 लाख करोड़ गंवा चुके हैं।
    वजह– सिर्फ़ एक रिपोर्ट। सच की लाठी बेआवाज़ होती है।

Latest 100 भड़ास