Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

रिपोर्टर को अपमानित करने का खेल उजागर, पत्रकार ने खोले कई राज

लखनऊ। नोएडा से संचालित यूट्यूब चैनल लोकमंच के कथित एमडी पर हापुड़ के पत्रकार ने अपमानित करने और वसूली करने का आरोप लगाया है व्हाट्सअप के जरिये मैसेज में इस अपमानित का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि हापुड़ जिले के रहने वाले पत्रकार जाहिद ने यू ट्यूब चैनल लोकमंच के कथित एमडी बासू को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लिखा है कि बासू जी रिपोर्टर किसी का नौकर नहीं होता है जब चाहा अपमानित कर दिया.

रिपोर्टर सम्मान के लिए काम करता है. जो धंधा चला रहे हो हमें पता है चैनल बंद होने वाला है क्योंकि आप सिर्फ होली दीपावली पर एक्टिव रहते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा वसूली कर सकें. आप की वसूली जगजाहिर हो गई है. आप पैसा कंपनी के अकाउंट में न मंगवा कर पर्सनल खाते में मंगवाते हैं. आपने कई रिपोर्टरों से आईडी के नाम पर भी वसूली किए हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मैसेज का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पत्रकारों का यह भी कहना है कि कुछ घृणित लोग चैनल में वसूली करते हैं और चैनल का नाम बदनाम करते हैं. इसके पहले भी लोकमंच में कई रिपोर्टरों से वासु द्वारा वसूली किए जाने का मामला सुर्खियों में रह चुका है.

लोकमंच का पक्ष पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘लोकमंच’ का पक्ष- हापुड़ वाले ज़ाहिद ने मैसेज भेजकर उसे डिलीट फ़ॉर एवरीवन कर दिया था! ☛ https://www.bhadas4media.com/lokmanch-ka-paksh/

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. रवि प्रकाश

    March 21, 2022 at 2:48 pm

    जिसका नाम आ रहा है ये बहुत फ्रॉड टाइप का इंसान है, इसे पत्रकारिता की abcd नही पता, ये चैनल मालिक के साथ धुरताई कर रहा है, अगर चैनेल मलिक इसकी धुरताई पर रोक नही लगाते तब ये माना जा सकता है कि इसकी लूट में मालिक की सहमति है, हैं तो यू ट्यूब लेकिन रिपोर्टर को ऐसा हड़काकर वसूली करते हैं जैसे ये सेटेलाइट हैं, फिलहाल लग रहा है ये पत्रकारों से वसूली कर चम्पत होने वाले हैं, इनके कई और काले धंधे हैं जिसे सपोर्ट के लिए ये चैनेल चलाते हैं, वसूली के चक्कर मे पूर्वांचल का एक पत्रकार वसु की माँ बहन तौल चुका है जिसका स्क्रीन शॉट भी खूब वायरल हो चुका है, बहरहाल ये लोग बेशर्म लोग हैं जो मीडिया को कलंकित कर रहे हैं

  2. Rjs

    March 21, 2022 at 9:05 pm

    होली ,दीपावली, 15 अगस्त, 26 जनवरी, रक्षाबंधन आदि समय पर विज्ञापन सामाजिक संस्थाओं ,सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि से लिए जाते हैं और यह कोई पहला संस्थान नहीं है जो इन मौकों पर विज्ञापन लेता है सभी संस्थान इस तरह के विज्ञापन छपते हैं और टीवी पर चलाते हैं इसमें वसूली कहां से आ गई इस तरह के आरोप लगाने और सार्वजनिक करने से बचना चाहिए, इस तरीके के आरोप लगाना अपनी नाकामी को छुपाने जैसा है अगर जाहिद इतना ठीक है तो इनके पास कोई ऑडियो वीडियो भी होगी वह भी सार्वजनिक करें।

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement