यशवंत सिंह-
अपराधियों के गाँव तो बहुत हैं, अफ़सरों का गाँव एक ही देखा। जौनपुर के एक गाँव को आईएएस-पीसीएस अफ़सरों का गाँव कहा जाता है।
एक तिलक महोत्सव में वहाँ जाना हुआ तो पता चला कि ये सब कुछ तो बरगद बाबा की कृपा से है। तिलक महिला एडीएम अफ़सर के देवर का था जिसमें जिले के डीएम-एसपी भी शिरकत करने पहुँचे थे। सोलंकी ठाकुरों के इस गाँव की कहानी दिलचस्प है। सारी कथा और सारे चरित्र इस वीडियो में हैं-